KRIDA NEWS

खेल संघों के प्रतिनिधियों ने 21 सूत्री मांगो का ज्ञापन खेलमंत्री को सौंपा

बिहार राज्य के खेल संघों के पाँच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में खेल व खिलाड़ियों के विकास हेतु 21 सूत्री मांगों को लेकर बिहार सरकार के कला, संस्कृति एव युवा विभाग के मंत्री ( खेलमंत्री ) डॉ. आलोक रंजन को ज्ञापन सौंपा। 

जिसमें मुख्य रूप से खेल विभाग व खेल संघों के बीच बेहतर तालमेल के लिए एक बैठक का आयोजन हो,खेल विभाग में कार्यरत प्रशिक्षकों की सेवा खेल प्रशिक्षण केन्द्र में खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने के लिये लिया जाये। 

खेलकूद व शारीरिक क्षमता का बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए राज्य के विद्यालयों में शारीरिक शिक्षा विषय अनिवार्य किया जाये एवं इसका पर्यवेक्षण जिला खेल पदाधिकारी द्वारा किया जाय जिससे विद्यालय व महाविद्यालय स्तर से खेलकूद का माहौल बने। ज्ञातव्य हो कि राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का स्थान खेलों में 28 वां है। बिहार उत्कृष्ट खिलाड़ियों की नियुक्ति नियमावली को लचीला बनाया ताकि खिलाड़ियों की नियुक्ति समानरूप से हो सके। 

एक ओर कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा राज्य खेलकूद विधेयक – 2013 एवं राज्य खेलकूद की गतिविधियों में शामिल करने की बात कही जा रही है। दूसरी ओर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा 17.08.2021 को गठित कमिटी में गैर निबंधित खेल संघों के पदाधिकारियों को सम्मिलित कर बिहार विधान सभा से पारित इस विधेयक का दुरुपयोग किया जा रहा है जो कि गम्भीर जाँच का विषय है। 

छात्र एवं युवा कल्याण निदेशालय में कार्यरत पदाधिकारियों के निजी स्वार्थ तमाम प्रक्रियाओं पर भारी पर रहा है। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार से गैर मान्यता खेलों के राज्य इकाई को राज्य खेलकूद परिषद से इसलिए मान्यता देकर स्वीकृत अनुदान की राशि निर्गत कर दी जाती है क्योंकि ऐसे खेल संघ से संबंधित पदाधिकारी छात्र एवं युवा कल्याण निदेशालय में कार्यरत हैं। 

साथ हीं साथ वार्षिक विद्यालय खेल कार्यक्रम बनाने से लेकर राजकीय सम्मान समारोह तक इनकी हीं चलती है। जिससे राज्य के खेल व खिलाड़ियों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। खेलमंत्री को  ज्ञापन देने मे राज्य खेल संघों की ओर से पाँच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल बिहार राज्य कबड्डी संंघ के सचिव कुुुमार विजय,साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव डॉ.कौशल किशोर सिंह, बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर,रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव पंकज कुमार ज्योति,बिहार कुश्ती संघ के सचिव विनय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि राज्य में खेलकूद का स्वच्छ माहौल बनाने में खेलमंत्री को 21 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपकर उचित निर्णय लेने का अनुरोध किया गया है।

21 सूत्री मांगों में निम्नलिखित बातें शामिल हैं:-

1. विभाग द्वारा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार के अनुरूप खेलों की प्राथमिकता सूची का निर्माण किया जाय।

2. राज्य का जल्द से जल्द बिभिन्न खेल संघों से परामर्श प्राप्त कर खेल नीति का निर्माण किया जाये।

3. राज्य में विभिन्न खेलों के विकास हेतु त्रिस्तरीय प्रशिक्षण केन्द्र खोला जाय –

(क) प्राथमिक स्तर-एकलव्य प्रशिक्षण केन्द्र

(ख) माध्यमिक स्तर प्रशिक्षण केन्द्र

(ग) राज्यस्तरीय प्रशिक्षण केन्द्र

4. 35 वर्षों से चली आ रही घीसी-पीटी योजनाओं को तत्काल प्रभाव से बंद कर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के योजनाओं के अनुरूप नई योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाय।

5.  सभी खेलों के गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जाय एवं कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा पूर्व में नियुक्त की गई प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण के कार्य में लगाया जाय तथा प्रशिक्षकों के उपलब्धि के समिक्षोंप्रान्त इनकी सेवा की संपुष्टि किया जाय।

6. जिला में जिला खेल पदाधिकारी की नियुक्ति की जाय।

7. खेलकूद व शारीरिक क्षमता के बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए राज्य के विद्यालयों में शारीरिक शिक्षा विषय अनिवार्य किया जाय एवं इसका पर्यवेक्षण जिला खेल पदाधिकारी द्वारा किया जाय।

8. मृत प्राय हो चुके राज्य के विश्वविद्यालयों में खेलकूद के विकास हेतु सार्थक प्रयास किया जाय।

9. तत्कालीन विभागीय सचिव श्री आनंद किशोर द्वारा 2015 में लिए गए निर्णयों को लागू किया जाय।

10. राज्य खेलकूद एक्ट 2013 एवं राज्य खेलकूद परिषद से संघों के निबंधन हेतु नीति सष्ट किया जाए।

11. राज्य खेल संघो को खिलाड़ियों के नियमित प्रशिक्षण हेतु खेल मैदान/उपकरण की व्यवस्था की जाए।

12. विभाग द्वारा विभिन्न खेलों के विकास हेतु निष्पक्ष खेल विशेषज्ञों की समिति बनाई जाए।

13.  विभागीय पत्रांक-3/बि-15/2011/580,दिनांक 26.08.2014 के विषय को समिक्षोंप्रान्त खेल के प्राथमिकता के आधार पर खेल के सहायतार्थ प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए विशेष प्रशिक्षण एवं संसाधन उपलब्ध कराई जाए।

14.  राज्य में कार्यरत खेल संघों के साथ विभागीय सामंजस हेतु कम से कम 6 माह में एक बार बैठक अनिवार्य की जाए।

15.  उत्कृष्ट खिलाड़ियों के नियुक्ति नियमावली की विसंगतियों को अविलंब दूर की जय।

16.  बिहार पुलिस नियुक्ति नियमावली में व्याप्त विसंगतियों को अविलंब दूर की जाए।

17. राजकीय खेल सम्मान समारोह को और अधिक पारदर्शी बनायीं जाय।

18. खेलों को रोजगारोन्मुखी/ प्रतिष्ठा दिलाने के प्रयास किया जाय ताकि राज्य के युवा निश्चित हो पूरे मनोयोग से खेलो के प्रति समर्पित हो सके एवं अपना सत प्रतिशत योगदान खेलों में दे सके।ध्यान रहे मेडल प्रत्येक खेल विद्या में तीन ही होता है।

19. खेल विभाग द्वारा खेल संघों को दी जाने वाली सहायता अनुदान राशि में समरूपता लायी जाये एवं 12.06.2013 के गजट में प्रकाशित विभिन्न स्तरों के आयोजनों में दी जाने वाली राशि में बढ़ोतरी कर समयानुसार भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिससे कि राज्य में अधिकाधिक राष्ट्रीय /अंतराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा सके।

20. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण का पुनर्गठन किया जाए।

21. राज्य के सभी पंचायतों में खेल विकास हेतु खेल मित्र की नियुक्ति की जाय।

Read More

विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट: ट्रैम्फेंट सीसी बना चैंपियन

पटना, 11 नवंबर: ट्रैम्फेंट क्रिकेट क्लब ने विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में ट्रैम्फेंट क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी को 26 रन से पराजित किया।

सीएबी क्रिकेट अकादमी ग्राउंड, पटना पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रैम्फेंट सीसी ने 21 ओवर में 146 रन बनाए। टीम की ओर से रोबाब कुरैशी ने 39 रन, आकर्ष राज ने 30 रन और प्रियांशु जेएस ने 17 रन का योगदान दिया। जवाब में ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी की टीम 120 रन पर सिमट गई।

प्रियांशु जेएस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच ओवर में 27 रन देकर चार विकेट चटकाए और टीम को जीत दिलाई। मयंक कुमार ने भी तीन विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई। ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी की ओर से अमन कुमार ने मात्र 25 गेंदों में 52 रनों की आतिशी पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।

पुरस्कार वितरण में प्लेयर ऑफ द फाइनल का खिताब ट्रैम्फेंट सीसी के प्रियांशु जेएस को दिया गया। प्रोमिसिंग प्लेयर के रूप में सीएबी के राहुल और एस. सुमन को सम्मानित किया गया। ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी के आदित्य राज को बेस्ट फील्डर, करुणा एससी के अभिनव आर्या को बेस्ट विकेटकीपर और सीएबी के शुभम कुमार को बेस्ट बॉलर चुना गया। बीआईओसी के प्रियांशु को बेस्ट बैट्समैन और ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी के शिवम कुमार को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के सम्मान से नवाजा गया।

संक्षिप्त स्कोर
ट्रैम्फेंट सीसी : 21 ओवर में 8 विकेट पर 146 रन, आकर्ष राज 30, रोबाब कुरैशी 39, प्रियांशु जेएस 17,श्रियांश 14, दक्ष पांडेय 13, अतिरिक्त 20, अंशुमान कुमार 2/29, शिवम 2/25, अमन कुमार 1/32, आयुष रंजन 1/7.
ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी : 20.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 120 रन, आयुष्मान जैन 18, प्रभु ए प्रसाद 11, अमन कुमार 52, अतिरिक्त 17, राहुल 1/17, आदर्श 1/17, मयंक कुमार 3/13, प्रियांशु जेएस 4/27

Read More

पटना में 9वीं सीनियर नेशनल गेम के लिए ट्रायल का आयोजन, राज्यभर के खिलाड़ियों ने दिखाया दम

पटना: पटना कॉलेजिएट मैदान में टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में 9वीं सीनियर नेशनल गेम के लिए ट्रायल का आयोजन किया गया। इस ट्रायल में बिहार के विभिन्न जिलों से आए दर्जनों प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया।

ट्रायल के माध्यम से चयनित खिलाड़ियों को आगामी सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में बिहार का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। यह चैंपियनशिप मथुरा (उत्तर प्रदेश) में आयोजित की जाएगी।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के तकनीकी अध्यक्ष मोहम्मद तौसीफ अहमद उपस्थित रहे। आयोजन के दौरान संघ के सचिव रंजीत राज, उपसचिव अमोल कुमार मिश्रा, सदस्य अभिनव गिरी, सुजल कुमार एवं अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। संघ के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को आगामी चैंपियनशिप के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Read More

विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में ट्रैम्फेंट सी.सी सेमीफाइनल में पहुंची

पटना, 9 नवंबर: विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ट्रैम्फेंट सीसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 22 यार्ड्स को 99 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रैम्फेंट सी.सी. ने 21 ओवर में 5 विकेट पर 178 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान आकर्ष राज ने शानदार 65 रन (52 गेंद, 8 चौके, 3 छक्के) की पारी खेली जबकि स्पर्श ने 30 और आदित्य राज ने मात्र 10 गेंदों पर तेज़ 25 नाबाद रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी 22 यार्ड्स की टीम निर्धारित समय के अंदर 20.5 ओवर में 7 विकेट पर सिर्फ 79 रन ही बना सकी। ट्रैम्फेंट सीसी की ओर से स्पर्श ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 12 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं राहुल और आदर्श को 1-1 सफलता मिली। इस जीत के साथ ट्रैम्फेंट सी.सी. ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। विजेता टीम के स्पर्श को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।आयोजक संस्था सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने बताया कि सोमवार यानी 10 नवंबर को सुबह 7:30 से बीआईओसी बनाम ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी और 11 बजे से क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार बनाम ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी सेमीफाइनल मुकाबला खेला जायेगा।

संक्षिप्त स्कोर
ट्रैम्फेंट सीसी : 21 ओवर में 5 विकेट पर 178 रन, आकर्ष राज 65, अभिजीत राज 13, स्पर्श 30, कर्तव्य 15, आदित्य राज नाबाद 25, दक्ष पांडेय नाबाद 10, अतिरिक्त 13, अविनाश 1/36, उज्ज्वल यादव 2/39, मोहम्मद आसिफ लेगी 1/24
22 याड्र्स : 20.5 ओवर में 7 विकेट पर 79 रन, मोहम्मद आसिफ लेगी 20, लक्की 16, आयुष यादव 18, अतिरिक्त 13, राहुल 1/11, आदर्श 1/11, स्पर्श 3/12, आकर्ष राज 1/8

Read More

पटना में 23 नवंबर को होगा सबुज तिवारी मेमोरियल सम्मान समारोह

पटना, 7 नवंबर। सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वावधान में समाजसेविका स्व. सबुज तिवारी की पुण्यतिथि के अवसर पर आगामी 23 नवंबर को एक भव्य खेल सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन की जानकारी फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि इस सम्मान समारोह का उद्देश्य समाजसेवा और खेलों के क्षेत्र में योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को सम्मानित करना है। कार्यक्रम में पटना के सीनियर और उदीयमान क्रिकेटरों, क्रिकेट प्रमोटरों तथा खेल पत्रकारों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।

इसके साथ ही इस दौरान जल्द ही आयोजित होने वाले संपन्न सबुज तिवारी मेमोरियल चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को भी इस अवसर पर ट्रॉफी, मेडल और प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा। फाउंडेशन के अनुसार, समारोह का आयोजन पूरी गरिमा और पारंपरिक खेल भावना के साथ किया जाएगा।

महासचिव ने बताया कि स्व. सबुज तिवारी, संस्था के संस्थापक संतोष तिवारी की माताजी थीं। उन्होंने कहा कि सबुज तिवारी हमारे लिए प्रेरणास्रोत रही हैं। उन्होंने न केवल अपने जीवन में सामाजिक मूल्यों को जिया, बल्कि दूसरों की मदद करने की भावना को हमेशा प्राथमिकता दी। उनके जाने के बाद भी हम उनकी स्मृतियों को जीवंत बनाए रखने के लिए हर वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि सबुज तिवारी की याद में आयोजित यह सम्मान समारोह खेल और समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रेरणा देने का काम करेगा।

समारोह का आयोजन पटना में आयोजित होगा, जिसका स्थल और समय जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा। कार्यक्रम में शहर के कई खेल हस्तियों, पत्रकारों, क्रिकेट प्रशिक्षकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है। संस्था का उद्देश्य न केवल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना है, बल्कि खेल और समाजसेवा के समन्वय से एक सकारात्मक संदेश देना भी है।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.