मगध यूनिवर्सिटी हाई स्कूल ग्राउंड, बोध गया में खेले गए टी-20 मुकाबले में चेरकी पैंथर ने रेयान शेरघाटी को 9 विकेटों से हराकर मुकाबले को आसानी से जीत लिया। कौशर इमाम को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। यह जानकारी कोच असद शाहीन और प्रेम सिन्हा ने दिया।
रेयान शेरघाटी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 139 रन बनाए। जिसमे एहतेशाम ने 55, अनुष्का खान ने 21, आमिर ने 16 और वहाब राजा ने 12 रन बनाए। चेरकी पैंथर के गेंदबाजी करते हुए अमन कुमार ने 3, सोनू रॉय ने 2, चंद्र प्रकाश ने 1, सलीम ने 1 और कौशर ईमान ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेरकी पैंथर ने 1 विकेट खोकर 14 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। जिसमे कौशर इमाम शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 81 रन बनाए। उसका साथ चंद्र प्रकाश ने 29 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया। रेयान शेरघाटी के लिए इंजमामूल हक को 1 मात्र विकेट मिला।








