पटना:- आज 4 सितंबर को कालिदास रंगालय में एक भव्य कार्यक्रम मे कॉरपोरेट क्रिकेट लीग के जर्सी का अनावरण आनंद कुमार (mathematician), गुरु रहमान, श्री चिरंजीव कुमार (M D Shricon Infra) , ओबैदुर रहमान, बॉलिवुड ऐक्टर अभिनव पवन, डॉ निखिल, डॉ अनुराग शरण, राजा चौधरी, डॉ बिंदा सिंह, सोमा चक्रवर्ती, जुली बनर्जी, अफसाना फिरोजी , सीसीएल 3 के ब्रांड एंबेसडर आरव कुमार एवं लाडो बानी पटेल के द्वारा किया गया।
सीसीएल 3 के आयोजनकर्ता संस्था AHRF WORLD के प्रोग्राम डायरेक्टर निहारिका कृष्णा अखौरी एवं सूत्रा इवेंट की डायरेक्टर रागिनी पटेल द्वारा सयुक्त रूप से दिए गए बयान के मुताबिक सीसीएल 3 का अयोजन सितंबर के आखरी सप्ताह मे किया जाएगा।
इस अयोजन का उद्देश खेल को बढ़ावा देने के साथ साथ पटना को स्वच्छ रखने के लिए लोगो मे जागरूकता फैलाना है। सीसीएल 3 का खेल टी 20 फार्मेट पर होगा। इसमें आठ टीम हिस्सा लेंगी।