भारतीय टीम के खिलाफ चौथे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने पहली पारी में 290 रन बनाए। इंग्लिश बल्लेबाज ओली पोप ने 81 और क्रिस वोक्स ने 50 रन बनाकर पहली पारी में बढ़त हासिल की। भारतीय टीम ने पहली पारी में 191 रन बनाए थी। पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड ने 99 रनों की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट गंवाए 43 रन बनाए। भारत अभी भी इंग्लैंड से 56 रन पीछे है।
दिन की शुरुआत में उमेश यादव ने क्रैग ओवर्टन को 1 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। इसके बाद उमेश यादव ने सेट बल्लेबाज डेविड मलान को रोहित शर्मा के हाथों स्लिप में कैच करा दिया। मलान ने 31 रन बनाए। यहाँ से जॉनी बेयरस्टो और ओली पोप ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए कमजोर गेंदों को सीमा रेखा से पार पहुँचाया और स्कोर भी तेजी से आगे बढ़ा। दोनों ने मिलकर छठे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। भारतीय गेंदबाजों को उन्होंने सेशन में कोई अन्य विकेट नहीं लेने दिया। सेशन समाप्ति तक कुल स्कोर 5 विकेट पर 139 रन था। ओली पोप 38 और बेयरस्टो 34 रन बनाकर क्रीज पर थे।
लंच के बाद भारतीय टीम को मोहम्मद सिराज ने विकेट दिलाया। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को 37 रन पर आउट किया। इसके बाद मोइन अली बैटिंग के लिए आए। उधर ओली पोप ने अपना अर्धशतक बनाने के अलावा मोइन अली के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए अर्धशतकीय भागीदारी निभाई। अली जडेजा की गेंद पर 35 रन बनाकर आउट हो गए। चायकाल तक टीम का स्कोर 7 विकेट पर 227 रन था। ओली पोप 74 और वोक्स 4 रन बनाकर खेल रहे थे। इंग्लैंड ने सेशन में 88 रन जोड़े।
चायकाल के बाद ओली पोप ने अपने स्कोर में महज 7 रन और जोड़कर 81 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उसके बाद क्रिस वोक्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 रन बनाए और इंग्लैंड को 99 रनों की बढ़त भी दिलाई। भारत के लिए गेंदबाजी करते हुए उमेश यादव ने 3, जसप्रीत बुमराह ने 2, रविंद्र जडेजा ने 2, सिराज ने 1 और शार्दूल ने 1 विकेट चटकाए।
दूसरे दिन के अंतिम एक घंटे में भारतीय टीम ने ओपनर ने अच्छी शुरुआत की और जब मौका मिला तब रन भी बटोरे। रोहित शर्मा ने नाबाद 20 और केएल राहुल ने नाबाद 22 रन बनाए। रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 15000 रन पूरे किए। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बिना किसी नुकसान के 43 रन बना लिए, लेकिन अब भी इंग्लैंड से 56 रन पीछे है।