भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ से मान्यता प्राप्त ऑल इंडिया बॉल बैडमिंटन टूर्नामेंट ( पुरूष व महिला ) का आयोजन 3 से 5 अक्टूबर तक गंगटोक ( सिक्किम ) में किया जायेगा।
इस बात की जानकारी देते हुए भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के संयुक्त सचिव -सह-बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि कुछ अपरिहार्य कारणों से पहले से निर्धारित दार्जिलिंग कप ऑल इंडिया बॉल बैडमिंटन टूर्नामेंट जो दार्जिलिंग में 5 से 7 अक्टूबर तक प्रस्तावित था वह स्थगित कर दिया गया है।
दो दिवसीय दौरे पर सिलीगुड़ी पहुंचे भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के संयुक्त सचिव गौरी शंकर से मुलाकात करने पहुंचे सिक्किम राज्य बॉल बैडमिंटन संघ की सचिव सनमाया गुरूंग एवं नव मनोनीत चेयरमैन अमिता जी थापा ने ऑल इंडिया बॉल बैडमिंटन टूर्नामेंट गंगटोक ( सिक्किम ) में कराने का अनुरोध पत्र सौंपा एवं सिक्किम राज्य बॉल बैडमिंटन संघ की ओर से सिक्किम के मशहूर खदा ( पट्टी ) से नवाजा। साथ हीं साथ सिक्किम में बॉल बैडमिंटन खेल को लोकप्रिय बनाने हेतु विभिन्न विंदुओं विचार-विमर्श किया।
श्री शंकर ने सिक्किम के सचिव सनमाया गुरूंग व चेयरमैन अमित जी थापा को आश्वस्त किया कि सिक्किम में बॉल बैडमिंटन खेल को विकसित करने हेतु भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ की ओर से हर संभव मदद किया जायेगा। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता फैजल अहमद भी मौजूद थे। गंगटोक में आयोजित होने वाली ऑल इंडिया बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में असम,बिहार, मध्यप्रदेश,पश्चिम बंगाल,झारखंड एवं मेजबान सिक्किम राज्य की पुरूष व महिला टीमें भाग लेंगी।