Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

T20 WC 2021: India Set To Kick-Off Against Arch Rival Pakistan On October 24th In Dubai

Image via Internet

T20 World Cup: India is set to kick-off their T20 World Cup campaign against their arch-rivals Pakistan. Which is to be played on 24th Oct, in Dubai.

 ICC has released the schedule of upcoming ICC Men’s T20 World Cup 2021. Which is set to be start from 17th October in UAE and Oman, with the Final to be played in Dubai on 14 November. 

Image Via: ICC Twitter

The tournament will begin with Oman taking on Papua New Guinea and Bangladesh will play Scotland in Oman on October 17. The first twelve matches will be played by eight teams who will try their best to qualify for the Super 12 stage to proceed further in the T20 World Cup.

Ireland, Netherlands, Sri Lanka and Namibia – making up Group A – will be in action in Abu Dhabi the next day, with Round 1 matches running till 22 October. The top two teams in each group will proceed to the Super12 stage of the tournament, beginning on 23 October. 

Gruop 1


Group 2

Super12

Australia and South Africa are set to unleash the curtains of the second round of the tournament – the Super12 stage –, as they face each other in Group 1 in Abu Dhabi on 23 October. Followed up with an evening clash between England and West Indies in Dubai on same day.

Arch-rivals England and Australia will lock horns in Dubai on 30 October. The group will conclude on 6 November with matches between Australia and West Indies in Abu Dhabi, and England and South Africa in Sharjah. Looking at teams of this group. Experts considering it as “Group of Death”.

Group 2 will commence with a blockbuster clash between India and Pakistan in Dubai on 24 October at 6pm local time. The next challenge will be facing is on 31st October against New Zealand in Dubai followed by Afghanistan on November 3 in Abu Dhabi. The next two games of Team India will be against the qualifying teams from Group A and B. 

Semi-finals

The first semi-final will be held in Abu Dhabi on 10 November at 6pm local time. The second semi-final will be hosted by Dubai on 11 November. Both semi-finals have reserve days.

The Final

The Final Showdown of the Tournament will be played in Dubai at 6 pm local time on 14 November, with a reserve day on 15th November.

Source: ICC

Admission Open

Read More

सीनियर ईस्ट जोन सॉफ्टबॉल के लिए बिहार टीम का प्रशिक्षण शिविर 17 नवंबर से

पटना 14 नवंबर- पश्चिम बंगाल के कूच विहार में दिनांक 29 नवंबर से 1 दिसंबर 2024 तक आयोजित सीनियर ईस्ट जोन महिला पुरुष सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बिहार टीम का प्रशिक्षण शिविर 17 नवंबर से सारण सोनपुर के रमना मैदान में लगेगी प्रशिक्षण शिविर सुबह 9 बजे से शुरू होगा सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष गौतम कनाडिया ने बताया।

वही संघ के महासचिव प्राची शर्मा ने कहा कि शिविर के उपरांत 16-16 महिला और पुरुष खिलाड़ियों का फाइनल चयन किया जाएगा जो फाइनल टीम होगी, वो 28 तारीख को कूच विहार के लिए रवाना होगी l यह पूरी प्रशिक्षण शिविर सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के प्रशिक्षक बिपिन कुमार और प्रमोद कुमार के देखरेख में संपन्न होगी जबकि संयोजक सारण के सचिव उदय कुमार यादव होंगे ।

Read More

बिहार क्रिकेट एकेडमी ने जीता अभिषेक मेमोरियल विमेंस क्रिकेट का खिताब

पटना, 13 नवंबर। लॉ मार्टनियर वर्ल्ड स्कूल, संपतचक परिसर में बिहार क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए अभिषेक मेमोरियल वीमेंस वनडे फाइनल मुकाबले में मेजबान टीम ने लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट टीम को हरा कर खिताब अपने नाम किया। मेजबान बिहार क्रिकेट एकेडमी ने लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट को 65 रन से हराया।

टॉस लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। बिहार क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए 24 ओवर में हर्षिता भारद्वाज के नाबाद 109 रन की मदद से चार विकेट पर 185 रन बनाये। जवाब में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट की टीम 24 ओवर में 8 विकेट पर 120 रन ही बना सकी। हर्षिता भारद्वाज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। खिलाड़ियों को डॉ मुक्ता शर्मा और संपतचक नगर परिषद के अध्यक्ष अमित कुमार ने पुरस्कृत किया।

संक्षिप्त स्कोर
बिहार क्रिकेट एकेडमी : 24 ओवर में चार विकेट पर 185 रन, अक्षरा गुप्ता 18, त्रयोशी 10, हर्षिता भारद्वाज नाबाद 109, ममता कुमारी 20, सिद्धि कुमारी 2/24, प्राची 1/15.

लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 24 ओवर में 8 विकेट पर 120 रन, दीपा यादव 10, तान्या रैना 25, साक्षी सिंह नाबाद 24, सिद्धि कुमारी नाबाद 11, सूर्या भारद्वाज 1/16, जूली कुमारी 2/10, अक्षरा गुप्ता 3/41, हर्षिता भारद्वाज 1/19

Read More

बिहार क्रिकेट एकेडमी अभिषेक मेमोरियल स्कूली क्रिकेट के फाइनल में 

पटना, 12 नवंबर। बिहार क्रिकेट एकेडमी ने अभिषेक मेमोरियल अंडर-16 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है जबकि बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 

पहले सेमीफाइनल में बिहार क्रिकेट एकेडमी ने एके क्रिकेट एकेडमी को 99 हराया जबकि क्वार्टरफाइनल मुकाबले में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने पंकज सर क्रिकेट सेंटर को 201 रन से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में लॉ मार्टनियर वर्ल्ड स्कूल परिसर में चल रहे इस टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में एके क्रिकेट एकेडमी ने अंपायर के फैसले से निराश होकर मैदान छोड़ा तो आयोजन समिति ने बिहार क्रिकेट एकेडमी को विजेता घोषित करते हुए फाइनल का टिकट दे दिया। यह जानकारी आयोजन संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने दी।

पहला सेमीफाइनल बिहार क्रिकेट एकेडमी और एके क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। एके क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। बिहार क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए 23 ओवर में 5 विकेट पर 196 रन बनाये। रविशंकर ने 65 और आयुष कुमार ने 50 रन बनाये। जवाब में एके क्रिकेट एकेडमी ने ग्राउंड छोड़न के पहले 12.5 ओवर में सात विकेट 97 रन बनाये थे। विजेता टीम के अमन सिंह (13 रन, 2 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

क्वार्टरफाइनल मुकाबले में पंकज सर क्रिकेट सेंटर ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। अभिषेक राज के 66 गेंदों में 192 रन की धांसू पारी की बदौलत बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 300 रन बनाये। अभिषेक राज ने 15 चौका व 18 छक्का जड़े। जवाब में मोहम्मद सलिक की शानदार गेंदबाजी के आगे पंकज सर क्रिकेट सेंटर की टीम 99 रन पर 14.4 ओवर में ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के अभिषेक राज को राइज कोचिंग आईआईटी द्वारा प्रायोजित प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी : 20 ओवर में 6 विकेट पर 300 रन, सोहैल 48,अभिषे राज 192, अकमल राजा 15,विक्रमादित्य चौधरी 13, अतिरिक्त 19,दिलीप 1/45, हार्दिक मुजफ्फरपुरी 2/56,शुभम कुमार 1/37, अविराज आनंद 2/50

पंकज सर क्रिकेट सेंटर : 14.4 ओवर में 99 रन पर ऑल आउट शुभम कुमार 26,रिशांक सिंह 27,अंकित भारती नाबाद 11, अतिरिक्त 17,मोहम्मद सालिक 4/29, प्रीतम राज 1/11, राजा कुमार 2/13, अकमल राजा 1/1

Read More

पश्चिमी चंपारण जिला क्रिकेट लीग: द्रोणाचार्य क्रिकेट क्लब ने विद्यार्थी क्रिकेट क्लब मैनाटार को 2 विकेट से हराया

पश्चिमी चंपारण जिला क्रिकेट लीग 2024-25 के तहत आज का मुकाबला द्रोणाचार्य क्रिकेट क्लब और विद्यार्थी क्रिकेट क्लब मैनाटार के बीच बड़ा रमना स्थित अभिमन्यु क्रिकेट क्लब के मैदान पर खेला गया।

कप्तान शिवशंकर के नेतृत्व में विद्यार्थी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। उनकी टीम की ओर से आदित्य ने 55 रन और मिथुन ने 45 रन बनाए, लेकिन पूरी टीम 154 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। द्रोणाचार्य क्रिकेट क्लब के गेंदबाज आयुष ने 8 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि अभिजीत ने 7 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

जवाब में उतरी द्रोणाचार्य क्रिकेट क्लब की टीम ने 155 रन का लक्ष्य 2 विकेट शेष रहते पूरा किया। सुमंगल ने 56 रन की शानदार पारी खेली, जबकि राजन ने 12 रन बनाए। विद्यार्थी क्रिकेट क्लब की ओर से आदित्य, शिवशंकर, मिथुन और नजीद ने 2-2 विकेट लिए, लेकिन अंत में द्रोणाचार्य क्रिकेट क्लब ने 2 विकेट से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुमंगल कुमार को दिया गया।

कल यानी 13 नवम्बर 2024 को महाराजा क्रिकेट क्लब और विद्यार्थी क्रिकेट क्लब मैनाटार के बीच अगला मैच बड़ा रमना स्थित अभिमन्यु क्रिकेट क्लब मैदान पर खेला जाएगा।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.