भारतीय हॉकी टीम ने सेमीफाइनल मे प्रवेश कर लिया। भारत ने क्वार्टर फाइनल मे ग्रेट ब्रिटेन को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल मे जगह बनाई। भारत की हॉकी टीम 41 साल बाद सेमीफाइनल मे प्रवेश किया। इससे पहले भारत ने 1980 मे आखिरी बार गोल्ड जीता था।
सेमीफाइनल मे भारत का मुकाबला बेल्जियम से होगा। बेल्जियम ने स्पेन 3-1 हराकर सेमीफाइनल मे प्रवेश किया। भारत के तरफ से दिलप्रीत सिंह, गुरजंत सिंह, और हार्दिक सिंह ने गोल किया। भारत के अलावा बेल्जियम, आस्ट्रेलिया, और जर्मनी टीमें सेमीफाइनल मे पहुंची। भारत का सेमीफाइनल मुकाबला 3 अगस्त को खेला जाएगा।
भारत ने इससे पहले हॉकी में अपना आखिरी पदक 1980 में मास्को ओलंपिक में स्वर्ण पदक के रूप में जीता था। तब मैच राउंड रोबिन आधार पर खेले गये थे और शीर्ष पर रहने वाली दो टीमों के बीच स्वर्ण पदक का मुकाबला हुआ था। इस तरह से भारत 1972 में म्यूनिख ओलंपिक के बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचा।