टोक्यो ओलंपिक के पुरूष हॉकी के सेमीफाइनल मुकाबले मे बेल्जियम ने भारत 5-2 से करारी शिकस्त दी और फाइनल मे प्रवेश किया। भारत 41 सालों के बाद ओलंपिक का सेमीफाइनल खेल रही थी। सेमीफाइनल मे बेल्जियम और भारत की टीमों मे कड़ा मुकाबला दखने को मिला।
पहले क्वार्टर मे भारतीय टीम ने बेल्जियम पर 2-1 से बढ़त बना ली थी, लेकिन दुसरे क्वार्टर मे बेल्जियम ने 2-2 से बराबरी कर ली। तीसरे क्वार्टर मे दोनो टीमे गोल नही कर पाई और चौथे क्वार्टर मे बेल्जियम पुरी तरह से हावी नजर आई। चौथे क्वार्टर मे बेल्जियम ने 3 गोल करके 5-2 से बढ़त बना ली और यहीं से भारतीय टीम का गोल्ड मेड़ल जीतने का सपना टूट गया।
भारतीय टीम अब कास्ंय पदक के लिए खेलेगी। दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी के बीच खेला जाना है। जो टीम जीतेगी वह बेल्जियम के साथ फाइनल मैच मे खेलेगी और जो टीम हारेगी वह भारत के साथ कांस्य पदक के लिए खेलेगी।