पटना। बीसीसीआई द्वारा सितंबर माह से आयोजित होने वाली महिला अंडर-19 वर्ग के घरेलू मैच में बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाली महिला अंडर-19 वर्ग के टीम चयन हेतु बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने 30 अगस्त से 12 सितंबर 2021 तक मोइनुल हक स्टेडियम में प्री-सिजन कैंप का आयोजन करने जा रही है।
जिसकी जानकारी देते हुए बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने कहा कि इस कैंप के लिए चयनित सभी अंडर-19 महिला वर्ग के खिलाड़ियों को सूचित किया जाता है कि कल दिनांक 30 अगस्त को पूर्वाहन 11:00 बजे मोइन-उल-हक स्टेडियम में बीसीसीआई के नियमानुसार बीसीए द्वारा मांगी गई आवश्यक सभी मूल दस्तावेजों के साथ ए. के. चंदन और अतुल कुमार को रिपोर्ट करेंगीं। पूर्व से जारी अधिसूचना में यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि यदि कोई खिलाड़ी आवश्यकत कागजातों को प्रस्तुत करने में विफल रही, तो उक्त खिलाड़ी को इस विशेष शिविर में शामिल नहीं किया जाएगा।
विशेष शिविर के लिए चयनित अंडर- 19 महिला वर्ग के खिलाड़ियों की सूची निम्नलिखित इस प्रकार हैं:-
1- निशा भारती, 2- याशिता सिंह, 3- सपना कुमारी, 4- हर्षिता भारद्वाज, 5- स्वास्तिका सिन्हा, 6- स्वर्णिमा चक्रवर्ती, 7- नंदिनी सिंह, 8- शैली रंजन, 9- संध्या वर्मा, 10- नेहा कुमारी, 11- वैदेही यादव, 12- ममता कुमारी पटेल, 13- श्रुति गुप्ता, 14-आर्या सेठ, 15- आराध्या राज, 16- नूतन सिंह, 17- कोमल कुमारी 18- रेखा कुमारी, 19- काजल, 20- स्वाली कुमारी घोसी , 21- बेबी कुमारी, 22- तेजस्वी, 23- लवी त्यागी, 24- कुमारी निसिता, 25- सुहानी कुमारी, 26- खुशी गुप्ता, 27- सोनी कुमारी, 28-निधि कुमारी, 29- शिखा कुमारी, 30- इशिका रंजन, 31- सुर्या भारद्वाज, 32- आन्या राज, 33- साक्षी जयसवाल, 34- खुशी कुमारी, 35- रीका सिंह, 36- सरिता कुमारी
उपरोक्त सभी चयनित खिलाड़ियों को कल समयानुसार कैंप आयोजन स्थल पर रिपोर्ट करना अनिवार्य है।