बिहार:- 28 अगस्त को पश्चिम चंपारण जिला क्रिकेट संघ के कार्यकारिणी की बैठक बेतिया के होटल जौली ग्रांट के सभागार में संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष श्री रवि रंजन यादव ने की। जिसमें संघ के उपाध्यक्ष श्री विश्वजीत कुमार, सचिव राजकुमार, संयुक्त सचिव श्री आशीष कुमार, कोषाध्यक्ष श्री मनोज कुमार उपस्थित रहे।
इस बैठक में सत्र 2021-22 के रूपरेखा पर चर्चा हुई। साथ ही क्लब पंजीयन एवं खिलाड़ी पंजीयन पर अहम फैसला लिया गया।
पंजीयन फॉर्म प्राप्त करने की तिथि 5 सितंबर से 7 सितंबर 2021 तक रखी गई। फॉर्म समय 1 बजे से 5 बजे तक संघ के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। फॉर्म जमा करने की तिथि 17, 18, और 19 सितंबर को दोपहर समय 1 बजे से 5 बजे रखा गया। निर्धारित समय के बाद कोई भी फार्म स्वीकार नहीं किया जाएगा क्रिकेट अंपायर में रुचि रखने वाले भी अपना फॉर्म उसी समय पर संघ कार्यालय से ले सकते है।
इस बैठक में कार्यकारिणी ने पश्चिम चंपारण में क्रिकेट के खेल मैदान के आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने हेतु अहम प्रस्ताव पारित की। पिछली बैठक में लिए गए प्रस्ताव की संपुष्टि की गई। धन्यवाद ज्ञापन संघ के सचिव श्री राजकुमार ने किया।