पटना:- पटना जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित अंडर-16 तथा महिला चयन के दौरान 6 खिलाड़ियों का कागज सही नही पाया गया है। महिला खिलाड़ियों में श्रद्धा सक्सेना, अंकिता यादव, श्रेया कुमारी, तथा सुनैना मिश्रा एवं बालक अंडर-16 के हर्ष कुमार, और पीयूष यादव का कागजात गलत पाया गया है। जिसके चलते इन खिलाड़ियों पर सख्त करवाई की जाएगी तथा तत्कालीन प्रभाव से इनको चयन प्रक्रिया से हटा दिया गया हैं।
खिलाड़ियों की गलत कागज पाए जाने की जानकारी पटना जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि दोषियों पर सख्त करवाई की जाएगी ताकि आगे से कोई खिलाड़ी इस तरह की हरकत दुबारा ना करें।
उन्होंने कहा कि बिहार महिला टीम के चयन प्रक्रिया के कारण पटना के अंडर-25 एवं सीनियर टीम की चयन प्रक्रिया 26, 27 एवं 28, 29 को किया सुबह 8 बजे से शाखा मैदान में किया जाएगा।