टोक्यो ओलंपिक मे भारत के लिए स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने जैवलीन थ्रो के फाइनल मे अपनी जगह बना ली। नीरज चोपड़ा ने भारत को एक और पदक की उम्मीद दिला दी है। नीरज ने 86.65 मीटर का थ्रो कर के फाइनल मे एंट्री कर ली। नीरज ने क्वालिफांइग राउंड़ मे ही स्पष्ट कर दिया कि वो गोल्ड से कम पर वापसी करने वाले नही है।
वहीं कुश्ती मे भारतीय पहलवान रवि दहिया और दीपक पूनिया ने अपने-अपने मुकाबले जीत कर सेमीफाइनल मे जगह बनाई। रवि दहिया 57 किग्रा वर्ग मे बुल्गानिया के जॉर्डी वैंगेलोव को 14-4 से हराकर मुकाबले को जीत लिया। दीपक पूनिया ने 86 किग्रा वर्ग मे चीन के शेन को 6-3 से मात देकर सेमीफाइनल मे जगह बनाई, सेमीफाइनल का मुकाबला अमेरिका के डेविड मॉरिस टेलर से होगा। जबकि रवि का मुकाबला कजाखस्तान के नुरइस्लाम सनायेव से होगा।
ओलंपिक मे आज भारत के खास दिन है, भारतीय महिला हॉकी टीम और लवलीना बोरगोहेन का मैच है। भारतीय फैन्स को इनसे बहुत उम्मीदे है।