पटना – पटना के ए एन कॉलेज के सामने आर डी पैलेस में आज सुबह 11 बजे से डॉ.दयाल फाउंडेशन के निदेशक निशांत दयाल एवं बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के जीएम प्रो.नीरज सिंह और पटना जिला क्रिकेट लीग के सदस्य रूपक कुमार ने बिहार क्रिकेट लीग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को क्रिकेट किट प्रदान किया।
जिन खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया, उसका नाम इस प्रकार है:-
श्लोक कुमार, अंकित सिंह, नीकु कुमार, प्रेम प्रियांक, अभिषेक बाबू, प्रशांत श्रीवास्तव, आयुष, श्रवण निग्रोध, शशि शेखर और सुमित कुमार को क्रिकेट किट दिया गया। वही सुखदेव नारायण टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज रहे शांतनु चंद्रा को भी क्रिकेट किट प्रदान किया गया। इसके अलावा एक महिला खिलाड़ी दीपांजलि रानी को भी क्रिकेट किट दिया गया।
डॉ. दयाल फाउंडेशन के निदेशक निशांत दयाल ने कहा कि आगे भी बढ़िया प्रदर्शन करने वाले महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों को क्रिकेट किट दिया जाएगा। जिससे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ा रहे और वो खेल पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दे सके।
गौरतलब है कि 30 जुलाई को डॉ. दयाल फाउंडेशन ने जेएससीए स्टेडियम में क्रिकेट किट का वितरण किया गया था।
Admission Open |