March 17, 2025
No Comments
गया जिला क्रिकेट संघ द्वारा अंडर-23 आयु वर्ग की जिला टीम को अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए आज नवादा रवाना किया गया। टूर्नामेंट के तहत पहला मुकाबला गया और नालंदा के बीच 50 ओवरों का होगा, जो कल नवादा क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
गया टीम की कप्तानी वहाब राजा को सौंपी गई है, जबकि उप-कप्तान की जिम्मेदारी मयंक पांडे निभाएंगे। गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलस्कार सिंह और सचिव असद शाहीन ने टीम के खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के लिए कलर ड्रेस प्रदान कर सम्मानित किया और शानदार प्रदर्शन व जीत की उम्मीद जताई।
गया जिला अंडर-23 क्रिकेट टीम
वहाब राजा (कप्तान), मयंक पांडे (उप-कप्तान), नीरज कुमार, राहुल कुमार भारती, मो. कौसर इमाम, प्रवीण रॉय, चंद्र प्रकाश, रोहित सिंह राजपूत, उज्जवल कुमार, मो. उसामा खान, आर्यन रंजन, ऋषि राज, मुकेश रामाधिन दुबे, युवराज सिंह, प्रभाकर कुमार दुबे, राजीव रोहित शर्मा, आदर्श कुमार
स्टैंडबाई: उत्कल कुमार, आयुष कुमार, निशांत कुमार निराला, मो. हमजा, शिवम राज। कोच: शुभम कुमार, टीम मैनेजर: दिलीप कुमार शर्मा।
इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के ऑब्जर्वर प्रियंका कुमार, मंगल कुमार, राजेश कुमार, रोहित कुमार, अबूजर पठान, उप सचिव अशोक, उपाध्यक्ष दिवेश आनंद और कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी उपस्थित रहे। टीम के कोच शुभम कुमार और मैनेजर दिलीप कुमार शर्मा हैं, जो खिलाड़ियों को इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में मार्गदर्शन देंगे।
गया जिला क्रिकेट संघ ने पूरी टीम को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि खिलाड़ी जिले का नाम रोशन करेंगे।