गया- गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रियंकर कुमार ने गया जिला क्रिकेट के खिलाडियों को जानकारी देते हुए कहा कि 18 वर्ष से उपर वाले खिलाड़ी लीग मैच के लिए तैयार रहे। जल्द से जल्द गया जिला क्रिकेट लीग के टाई शीट की घोषणा की जाएगी।
अंडर-16, अंडर-19, लीग के लिए जल्द से जल्द टाई शीट की घोषणा की जाएगी। इस लीग से गया जिला के खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। इसके लिए गया जिला के सभी क्लबों के अधिकारी एवं पदाधिकारी गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रियंकर कुमार से जाकर मुलाकत करे।
अध्यक्ष प्रियंकर कुमार ने बताया कि लीग के दौरान खिलाड़ियों को टीकाकरण का प्रमाणपत्र भी देना होगा। बिना टीकाकरण के कोई भी खिलाड़ी इस लीग मे भाग नही लेगा। गया जिला क्रिकेट लीग जब शुरू तब भी कोविड नियमों का पालन किया जाएगा। इसलिए खिलाडियों को अध्यक्ष ने सख्त हिदायत दी है कि टीकाकरण अवश्य कराए और इस लीग मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
![]() |
ADMISSION OPEN |