पटना। राजधानी पटना के लोहियानगर माउंट कार्मेल हाईस्कूल, कंकड़बाग में रुनी स्पोट्र्स (Runi Sports) एवं एलएमसी ग्रुप द्वारा खेल दिवस के अवसर पर आज बिहार की महिला क्रिकेटर एवं स्कूल के टॉपरों छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। यह जानकारी समारोह के संयोजक रुपक कुमार एवं शिखा सोनिया ने दी।
उन्होंने बताया कि समारोह बतौर मुख्य अतिथि एलएमसी ग्रुप की निदेशिका श्रीमती मीनू सिंह, विशिष्ट अतिथि पीडीसीए के सचिव अजय नारायण शर्मा, भारतीय बेसबॉल संघ की संयुक्त सचिव मधु शर्मा, बिहार क्रिकेट संघ के जीएम एडमीन नीरज सिंह, पटना जिला संघ के सचिव अरुण कुमार सिंह, पटना जिला खेल पदाधिकारी संजय कुमार, बिहार साफ्टबॉल संघ के उपाध्यक्ष सगुन सिंह एवं प्राचार्य शालिनी सिंह ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
इस मौके पर खिलाड़ियों को बुके,अंगवस्त्र एवं मोमेंटो भेंट कर एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। समारोह के आयोजन को लेकर एलएमसी की निदेशिका मीनू सिंह का कहना है कि इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों के संग विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है। साथ ही कहा कि महिला खिलाड़ियों को हरसंभव मदद करेंगे। समारोह के सफल संचालन में संदीप कुमार सिंह, रोशन कुमार, साक्षी गुप्ता, विशाल कुमार ने अहम भूमिका अदा की। मंच का संचालन श्वेता कुमारी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन शिखा सोनिया ने किया। कार्यक्रम में स्कूल के छात्र—छात्राओं के अलावा कई शिक्षकगण के साथ बड़ी संख्या खिलाड़ियों के अभिभावक मौजूद रहे।
सम्मानित होने वाली महिला क्रिकेटर के नाम इस प्रकार है: तेजस्वी (पटना), कुमारी निष्ठा (सीवान), शोभना साकेत (नालंदा), श्रुति गुप्ता (सीवान), निवेदिता भारती (गोपालगंज), हर्षिता भारद्वाज (बेगूसराय), प्रगति सिंह (वैशाली), रचना कुमारी (पूर्वी चंपारण), याशिता सिंह (पटना), रिमझिम सिंह (पटना), रिशिका किंजल (पटना), शिखा सिंह (पटना), शाना अली, रोहिणी राज (दोनों भागलपुर), कोमल कुमारी (पटना), अपूर्वा कुमारी (पूर्णिया), अंशु अप्रुवा (पूर्वी चंपारण), प्रीति प्रिया (पटना), विशालक्षी (खगड़िया), प्रीति (पूर्वी चंपारण) शामिल हैं।
वहीं मेधा सम्मान पाने वाले छात्र-छात्राओं के नाम इस प्रकार हैं: शानू कुमार, रति चौरसिया, कृष्णकांत कुमार, आयुषी सिंह, अमीषा राज, गुरु राय, श्रृति राज।





लक्ष्य का पीछा करते हुए बी.आई.ओ.सी की टीम ने कप्तान और विकेटकीपर प्रियांशु कुमार की उम्दा बल्लेबाजी के दम पर 18.2 ओवर में छह विकेट खोकर 90 रन बनाकर जीत दर्ज की। प्रियांशु ने 44 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 43 रन की कप्तानी पारी खेली। टीम के लिए अतिरिक्त रनों से 21 रन मिले, जबकि हिमांशु ने 33 गेंदों पर नाबाद 12 रन बनाए। लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट की ओर से आशीष कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2.2 ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट झटके। विनय कुमार और कनहा ने एक-एक विकेट लिया। विजेता टीम के कुंदन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।


