Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

19 सितंबर से खेला दुबई में खेला जाएगा आईपीएल, मुम्बई और चेन्नई के मैच से होगा दुबई में आईपीएल 2021 का शुरुआत

डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस 19 सितंबर को दुबई में तीन बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी और आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत करेगी, जिसे इस साल मई में कोरोनावायरस के मामलों के कारण निलंबित कर दिया गया था।  

क्रिकबज द्वारा दिए गए शेड्यूल में, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पहले क्वालीफायर और फाइनल सहित शेष 31 मैचों में से 13 की मेजबानी करेगा।  शारजाह एलिमिनेटर और दूसरे क्वालीफायर सहित 10 खेलों की मेजबानी करेगा। 

सात डबल हेडर में से पहला 25 सितंबर के लिए निर्धारित है। पिछले साल की तरह, दोपहर के खेल 3:30 बजे IST (14:00 संयुक्त अरब अमीरात समय) से शुरू होंगे, जबकि नियमित शाम के खेल शाम 7:30 बजे शुरू होंगे (18:  00 संयुक्त अरब अमीरात समय)।  सभी टीमें कम से कम एक दोपहर का खेल खेलेंगी, जिसमें मौजूदा लीग टॉपर दिल्ली कैपिटल्स को तीन मैच खेलने के लिए तैयार किया गया है।  सीएसके, एमआई, केकेआर और पीबीकेएस सभी दोपहर के दो-दो मैच खेलेंगे।

दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के अलावा, जिन्होंने अब तक आठ मैच खेले हैं, छह अन्य टीमों के पास खेलने के लिए सात सेकेंड-हाफ मुकाबलों का पूरा सेट है।  सभी टीमें शारजाह में दो-दो मैच खेलेंगी।  मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स, जिन्होंने अबू धाबी में अपने घरेलू मैच खेले हैं, इस सीजन में शेख जायद स्टेडियम में तीन मैच खेलेंगे।

लीग चरण 8 अक्टूबर तक चलेगा – एक डबल-हेडर – प्लेऑफ़ के दो दिन बाद 10 अक्टूबर को शुरू होने से पहले। फाइनल, जैसा कि पहले बताया गया था, 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।

Team Dubai Abu Dhabi Sharjah Afternoon Games
Delhi Capitals 3 1 2 3
Chennai Super Kings 3 2 2 2
Royal Challengers Bangalore 3 2 2 1
Mumbai Indians 2 3 2 2
Rajasthan Royals 3 2 2 1
Punjab Kings 3 1 2 2
Kolkata Knight Riders 2 3 2 2
Sunrisers Hyderabad 3 2 2 1

Full Schedule

Match No. Day Date Time (IST) Match Venue
30 Sunday 19 Sep 2021 07:30 PM CSK vs MI Dubai
31 Monday 20 Sep 2021 07:30 PM KKR vs RCB Abu Dhabi
32 Tuesday 21 Sep 2021 07:30 PM PBKS vs RR Dubai
33 Wednesday 22 Sep 2021 07:30 PM DC vs SRH Dubai
34 Thursday 23 Sep 2021 07:30 PM MI vs KKR Abu Dhabi
35 Friday 24 Sep 2021 07:30 PM RCB vs CSK Sharjah
36 Saturday 25 Sep 2021 03:30 PM DC vs RR Abu Dhabi
37 Saturday 25 Sep 2021 07:30 PM SRH vs PBKS Sharjah
38 Sunday 26 Sep 2021 03:30 PM CSK vs KKR Abu Dhabi
39 Sunday 26 Sep 2021 07:30 PM RCB vs MI Dubai
40 Monday 27 Sep 2021 07:30 PM SRH vs RR Dubai
41 Tuesday 28 Sep 2021 03:30 PM KKR vs DC Sharjah
42 Tuesday 28 Sep 2021 07:30 PM MI vs PBKS Abu Dhabi
43 Wednesday 29 Sep 2021 07:30 PM RR vs RCB Dubai
44 Thursday 30 Sep 2021 07:30 PM SRH vs CSK Sharjah
45 Friday 1 Oct 2021 07:30 PM KKR vs PBKS Dubai
46 Saturday 2 Oct 2021 03:30 PM MI vs DC Sharjah
47 Saturday 2 Oct 2021 07:30 PM RR vs CSK Abu Dhabi
48 Sunday 3 Oct 2021 03:30 PM RCB vs PBKS Sharjah
49 Sunday 3 Oct 2021 07:30 PM KKR vs SRH Dubai
50 Monday 4 Oct 2021 07:30 PM DC vs CSK Dubai
51 Tuesday 5 Oct 2021 07:30 PM RR vs MI Sharjah
52 Wednesday 6 Oct 2021 07:30 PM RCB vs SRH Abu Dhabi
53 Thursday 7 Oct 2021 03:30 PM CSK vs PBKS Dubai
54 Thursday 7 Oct 2021 07:30 PM KKR vs RR Sharjah
55 Friday 8 Oct 2021 03:30 PM SRH vs MI Abu Dhabi
56 Friday 8 Oct 2021 07:30 PM RCB vs DC Dubai
57 Sunday 10 Oct 2021 07:30 PM Qualifier 1 Dubai
58 Monday 11 Oct 2021 07:30 PM Eliminator Sharjah
59 Wednesday 13 Oct 2021 07:30 PM Qualifier 2 Sharjah
60 Friday 15 Oct 2021 07:30 PM Final Dubai

Read More

एसपीएस सीसीसी बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट के सेमीफाइनल में 

पटना, 26 दिसंबर। एसपीएस सीसीसी ने ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी को 36 रन से हरा कर बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 

स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ग्राउंड पर चल रहे इस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में टॉस एसपीएस सीसीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में नौ विकेट पर 159 रन बनाये। साहिल ने 44 और रणवीर कुमार ने 33 रन की पारी खेली। ट्रैम्फेंट क्लब के युग सिन्हा ने 4 विकेट चटकाये।

जवाब में ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी की टीम 22 ओवर में 123 रन पर ऑल आउट हो गई। लक्की नीरव ने 36 रन की पारी खेली। अनिमेष और बिपिन कुमार ने 3-3 विकेट चटकाये। विजेता टीम के अनिमेष को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

एसपीएस सीसीसी : 25 ओवर में नौ विकेट पर 159 रन आलोक 12,स्पर्श 21, साहिल 44, रणवीर कुमार 33,बिपिन कुमार 15,अक्षय राज नाबाद 13, अतिरिक्त 18,यश राज 2/25, लक्की नीरव 2/30, युग सिन्हा 4/25

ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी : 22 ओवर में 123 रन पर ऑल आउट आकर्ष राज 14,रोहित कुमार 14,लक्की नीरव 36,कुमार कर्तव्य 18, अतिरिक्त 27, साहिल 1/24, बिपिन 3/30, अनिमेष 3/19, आदित्य राज 1/11

Read More

रोमांचक मुकाबले में बिहार नॉर्थ को हरा कर बिहार पिंक बनी चैम्पियन

पटना : 25 दिसंबर 2024: आज भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित पांचवीं भारत रत्न अटल बिहारी महिला क्रिकेट चैंपियनशिप के तहत पटना के मोइनुलहक स्टेडियम में आज खेले गए फाइनल मुकाबले में बिहार पिंक ने बिहार नॉर्थ को 59 रनों से पराजित कर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। विजेता टीम की आर्या सेठ ने 92 रनों (6*1, 14*4) को प्लेयर ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया। टॉस जीत कर बिहार नॉर्थ ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।

संक्षिप्त स्कोर

बिहार पिंक 20 ओवर में 146 रन 9 विकेट के नुकसान पर, आर्या सेठ ने 92 रन (6*1, 14*4) , तान्या ने 11 रन दे कर 3 विकेट, विशालाक्षी ने 14 रन दे कर 2 विकेट एवं शिल्पी ने 33 रन दे कर 2 विकेट लिया।

बिहार नॉर्थ ने 17 ओवर में 87 रन पर ऑल आउट।

विशालाक्षी 31 रन (4*3)

साक्षी 19 रन(4*3)

निष्ठा 10 रन (4*1)

ऐनन जमाल ने 3 रन दे कर 3 विकेट, आर्या सेठ ने 16 रन दे कर 2 विकेट, प्राची कुमारी, सिद्धि, नूतन सिंह एवं यशीता ने 1-1 विकेट लिया।

चैंपियनशिप की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी – आर्या सेठ, बिहार पिंक

वूमेन ऑफ दी मैच – आर्या सेठ, बिहार पिंक

वेस्ट बैट्समैन – श्रुति गुप्ता, बिहार नॉर्थ

वेस्ट बॉलर – नूतन सिंह, बिहार पिंक

वेस्ट कीपर – रिद्धि सिंह, बिहार पिंक

वेस्ट फील्डर – विशालाक्षी, बिहार नॉर्थ

चैम्पियशिप के समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार के माननीय मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल जी, बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी जी, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राकेश तिवारी जी, विधानपरिषद सदस्य श्री अनिल शर्मा जी, पटना की महापौर श्रीमती सीता साहू जी, पूर्व विधायक सह प्रदेश महामंत्री श्री मिथलेश तिवारी जी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और विजेता एवं उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया।

उक्त अवसर पर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह माननीय मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल जी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के योगदानों की चर्चा की और क्रीड़ा प्रकोष्ठ को खेल में क्रांति लाने के लिए धन्यवाद दिया | उन्होंने कहा अटल जी के जयंती के अवसर राज्यस्तरीय महिला क्रिकेट का आयोजन कर क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने उन्हें सच्ची श्रधांजलि अर्पित की है और बिहार के महिला खिलाड़ियों को एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म प्रदान किया है|

उक्त अवसर पर बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी जी ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी महिलाओं को मुख्य धारा में लाने एवं उन्हें उनके अधिकार दिलाने हेतु सदैव कार्यरत थे उनके जयंती पर इस प्रकार का आयोजन उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।

उक्त अवसर पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी जी ने कहा कि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को भी बेहतरीन खिलाड़ी प्राप्त होते है साथ ही साथ राकेश तिवारी ने कहा कि बिहार के क्रिकेट खिलाड़ियों के बेहतरीन स्टेडियमों का निर्माण होगा।

उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू जी ने सभी खिलाड़ियों को उनके उज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रदान किया ।

उक्त कार्यक्रम का मंच संचालन प्रदेश सह संयोजक अंकुर वर्मा ने, स्वागत भाषण कार्यक्रम संयोजक राजीव रंजन यादव ने एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश सह संयोजक धीरेन्द्र सिन्हा ने किया

उक्त अवसर पर भाजपा नेता शिशिर कुमार, मनीष कश्यप, क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक, धीरेन्द्र सिन्हा, राजेश कुमार यादव, मुकेश पासवान, राजीव रंजन यादव, विकाश गोल्डी, अंकुर वर्मा, जे पी मेहता, आनंद सिन्हा, विकाश सिंह, कंचन, मोहित श्रीवास्तव, सुमित शर्मा, अजय मुन्ना, सुमित झा, संतोष केशरी, रमेश गुप्ता, डॉ रवि, डॉ श्वेता, कुंदन, नीलेश दत तिवारी, पवन गुप्ता, प्रेम प्रकाश, शिवेंदु सिन्हा, धनंजय आदि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के उपस्थित रहें।

Read More

जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ने जीता चंद्रमणि प्रसाद सिंह मेमोरियल क्रिकेट का खिताब

पटना, 25 दिसंबर। जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ने चंद्रमणि प्रसाद सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल में जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ने वाईसीसी को 59 रन से पराजित किया। 

बिहार क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर चल रहे इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में टॉस जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में नौ विकेट पर 160 रन बनाये। शहरयार नफीस ने 53 रन की पारी खेली। जवाब में वाईसीसी की टीम 19.1 ओवर में 101 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के प्रियांशु यादव (19 रन, 4 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

खिलाड़ियों को श्रीमती उमा देवी और पटना जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजेश सिंह ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर तीन पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी मनीष ओझा, आनंद प्रताप और कुमार मृदुल को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। सबों का स्वागत आयोजन सचिव सह बिहार क्रिकेट एकेडमी के कोच आशुतोष कुमार और टेक्निकल हेड राष्ट्रीय खिलाड़ी रूपक कुमार ने किया।

संक्षिप्त स्कोर

जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में नौ विकेट पर 160 रन, शहरयार नफीस 53,विवेक 12,प्रियांशु सिंह 38, प्रियांशु यादव 19, उज्ज्वल 1/32, आदित्य पांडय 2/32, सुशांत 1/19, नीतिन कुमार 2/23

वाईसीसी : 19.1 ओवर में 101 रन पर ऑल आउट नीतीन 15, सुशांत 26, मोहित 12, आशु राज 22, शशि चंद्रवंशी 1/26, विक्की कुमार 1/18, प्रियांशु यादव 4/10

Read More

ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट के क्वार्टरफाइनल में 

पटना, 25 दिसंबर। ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने सीएबी को 5 विकेट से हराया। 

स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में टॉस ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने जीता और निर्धारित 25 ओवर में 8 विकेट पर 141 रन बनाये। जवाब में ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी की टीम 22 ओवर में 5 विकेट पर 142 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के लक्की नीरव को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

सीएबी : 25 ओवर में 8 विकेट पर 141 रन, एस सम्राट 26, अयान राज 10, भानू 23, अनीत किशोर 12, शुभम राय नाबाद 29, कुणाल गिरि 16, कुमार कर्तव्य 1/20, लक्की नीरव 4/19, दिव्यांशु 3/31

ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी : 20 ओवर में पांच विकेट पर 142 रन, कुमार कर्तव्य 18, गौरव कुमार 17, रोहित कुमार नाबाद 41, युग सिन्हा 20, लक्की नीरव 10, अतिरिक्त 29, अंकुश आनंद 1/20, अयान राज 1/17, एस सम्राट 2/7

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.