गया:- गया स्थित गांधी मैदान में खेले गए एकदिवसीय मुकाबले में सुफियान खान के हरफनमौला खेल से मगध पैंथर क्रिकेट क्लब ने स्पोर्टिंग यूनियन क्रिकेट एकेडमी को रोमांचक मुकाबले में 62 रनों से हराया। इस बात की जानकारी मगध पैंथर क्रिकेट एकेडमी के कोच असद शाहीन ने दी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मगध पैंथर क्रिकेट एकेडमी ने सभी विकेट खोकर 186 रन बनाए। जिसमे मुन्ना कुमार ने 29, नीतीश कुमार ने 27, मयंक कुमार ने 22 और कौसर इमाम ने 13 रन बनाए। वही 11 नम्बर पर बल्लेबाजी करने उतरे सुफियान खान ने महज 17 गेंदों में 5 छक्कों और एक चौके की मदद से 40 रन बनाए और अपनी टीम को सम्मानजनक लक्ष्य तक पहुँचाया।
स्पोर्टिंग यूनियन क्रिकेट एकेडमी के लिए गेंदबाजी करते हुए मो.राजिक ने 30 रन देकर 4, राहुल ने 32 रन देकर 3, और रामाकान्त चौधरी ने 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्पोर्टिंग यूनियन क्रिकेट एकेडमी ने सभी विकेट खोकर 124 रन ही बना सकी। जिसमे गौरव ने 29, राहुल ने 12, और राजिक ने 10 रन बनाए। वही मगध पैंथर क्रिकेट क्लब के गेंदबाजी करते हुए नागेंद्र कुमार ने 14 रन देकर 3, आयुष ने 24 रन देकर 2, इशांत ने 25 रन देकर 2 और सुफियान खान ने 40 रन देकर 2 विकेट चटकाए और मुकाबले को आसानी से जीत लिया।
हरफनमौला प्रदर्शन के लिए सुफियान खान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।