भारतीय क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका दौरे पर है। सभी खिलाड़ियों ने क्वारंटाइन पीरियड पूरा करने के बाद अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया और टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने इंट्रास्क्वाड मैच भी एक दूसरे के विरुद्ध खेला है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बीच यह मैच कोलोंबो के मैदान पर खेला गया।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर इस इंट्रास्क्वाड मैच की कुछ तस्वीरें दर्शकों के साथ साझा की है, जिसमें दिग्गज खिलाड़ियों के साथ पहली बार टीम में चुने गए खिलाड़ी एक्शन में नजर आये।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया के बीच हुए इंट्रास्क्वाड मैच फोटो अपलोड करते हुए कैप्शन में लिखा कि हाई एनर्जी और फुल ओन इंटेंसिटी मैदान पर दिख रही है। एक बेहतरीन दिन मैदान पर रहा, जहाँ टीम इंडिया ने टी20 इंट्रास्क्वाड मैच में कोलोंबो के मैदान पर हिस्सा लिया है।
भारत और श्रीलंका के बीच इस महीने 13 जुलाई से एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत होने वाली है। उसके बाद दोनों टीमों के बीच टी20 श्रृंखला भी खेली जायेगी। श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन और उप कप्तान भुवनेश्वर कुमार को चुना गया है।
बीसीसीआई ने चार फोटो शेयर किये, जिसमें कप्तान शिखर धवन रिवर्स स्वीप खेलते हुए नजर आये। दूसरे फोटो में उप-कप्तान भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी करते हुए दिखे, जिसमें गेंदबाजी छौर पर मनीष पांडे खड़े हुए नजर आये। तीसरी तस्वीर में मनीष पांडे शॉट खेलते हुए नजर आ रहे हैं, तो विकेटकीपर का जिम्मा ईशान किशन ने संभाला है।
देवदत्त पडीक्कल पॉइंट पर फील्डिंग करते हुए दिखे। चौथी फोटो में टीम इंडिया के लिए पहली बार चयनित हुए रुतुराज गायकवाड़ शॉट खेलते हुए दिखाई दिए।