KRIDA NEWS

विपिन सौरभ का प्यूमा व एसजी से हुआ करार

पटना। बिहार क्रिकेट लीग में उम्दा प्रदर्शन करने वाले बिहार के विकेटकीपर बल्लेबाज विपिन सौरभ को मेहनत का फल दो रूप में मिला। पहला एसजी क्रिकेट से जोकि हिन्दुस्तान की सबसे बड़ी स्पोट्र्स गुड्स निर्माता कंपनी है जिसने विपिन सौरभ अपने सारे सामान से खेलने के लिए करार किया है। वहीं दूसरी ओर प्यूमा इंडिया ने विपिन सौरभ को प्रदर्शन के आधार पर कपड़ा, शूज के अलावा अन्य सामान देने का निर्णय लिया है। 

यह जानकारी देते हुए एलीट स्पोट्र्स के निदेशक निशांत दयाल ने बताया कि विपिन सौरभ बिहार के काफी होनहार खिलाड़ी है और आने वाले दिनों में वे काफी आगे तक जायेंगे। उन्होंने बताया कि हाल ही में एलीट स्पोट्र्स ने विपिन सौरभ को चेन्नई में चलने वाले रामजी श्रीनिवासन के ट्रेनिंग एकेडमी में 10 दिन तक विशेष प्रशिक्षण के लिए भेजा था। यहां विपिन सौरभ का कुल 27 टेस्ट हुआ जोकि अपने आप में बहुत बड़ी बात है। भारतीय टीम के ट्रेनर रह चुके रामजी श्रीनिवासन से ट्रेनिंग मिलना और उनका गाइडेंस मिलना भी बड़ी बात है। विपिन सौरभ को रामजी श्रीनिवासन की एकेडमी से हर सप्ताह ट्रेनिंग का शेड्यूल आता है।

निशांत दयाल ने कहा कि एलीट स्पोट्र्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो एवं अन्य कई दिग्गज क्रिकेटरों के साथ जुड़ा हुआ है। वायजू को टीम इंडिया तक पहुंचाने में इलीट स्पोट्र्स का बहुत बड़ा योगदान रहा है। एलीट स्पोट्र्स वायजू का वर्ष 2016 से क्रिकेट में ब्रांड प्लानिंग कर रहा है।   

रुपक कुमार ने बताया कि विपिन सौरभ का चेन्नई में रामजी श्रीनिवासन की एकेडमी में ट्रेनिंग से लेकर अन्य चीजों में पूरा सपोर्ट एलीट स्पोट्र्स ने किया। उनकी सारी चीजों का पूरा ध्यान रखा है। उन्होंने कहा कि एलीट स्पोट्र्स बिहार के क्रिकेटरों को आगे बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्पित है। आने वाले दिनों में और क्रिकेटरों को भी ऐसी ही मदद मिलेगी।  

विपिन सौरभ को एलीट स्पोट्र्स के वाइस प्रेसिडेंट अजीत द्विवेदी, गुरजीत सोनी और रुपक कुमार ने बधाई दी है। 

गौरतलब है कि बिहार क्रिकेट लीग से विपिन सौरभ सुर्खियों में आये हैं। दरभंगा डायमंड्स की ओर से बिहार क्रिकेट लीग में खेलने वाले बिपिन सौरभ ने लीग में शानदार बैटिंग की थी। बिपिन सौरभ ने बिहार क्रिकेट लीग में 6 मैचों में दो शतक, एक अर्धशतक के साथ सबसे ज्यादा 299 रन बनाये थे। उन्होंने कुल 19 छक्के और 27 चौके भी जमाए थे। विकेट के पीछे कमाल दिखाते हुए सात को रन आउट किया था। इसके पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित घरेलू टूर्नामेंटों में बिपिन सौरभ ने बेहतर खेल दिखाया है। इन्हीं प्रदर्शनों को देखते हुए पिछले दिनों एलीट स्पोट्र्स ने बिपिन सौरभ से पांच साल का करार किया है।

Read More

SMAT 2025: सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के लिए बिहार की टीम घोषित, वैभव सूर्यवंशी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

SMAT 2025: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) ने सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के लिए बिहार की सीनियर टीम की घोषणा कर दी है। चयन समिति की बैठक के बाद जारी सूची में 15 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। बिहार की टीम एलीट ग्रुप बी में है। उम्मीद है कि बिहार की टीम इस सीजन में भी शानदार प्रदर्शन करेगी।

टीम की कमान साकिबुल गनी को सौंपी गई है, जबकि उपकप्तान की जिम्मेदारी वैभव सूर्यवंशी निभाएंगे। टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलित संयोजन देखने को मिल रहा है। ग्रुप बी में बिहार के साथ चंडीगढ़, गोवा, हैदराबाद, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की टीम है। 26 नवंबर को बिहार का पहला मुकाबला चंडीगढ़ से खेला जाएगा। उसके बाद दूसरा मुकाबला मध्य प्रदेश से 28 को खेला जाएगा। लीग राउंड के मुकाबले 8 नवंबर तक खेले जाएंगे। 

सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के लिए बिहार की टीम

सकीबुल गनी (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी (उपकप्तान), आयुष लोहारूका, मंगल महरौर, पीयूष कुमार सिंह, आकाश राज, बिपिन सौरभ, अतुल प्रकाश, सुरज कश्यप, भानू कुमार, खालिद आलम, आमोद यादव, नवाज खान, मलय राज, मोहम्मद इजहार।

टीम के सहयोगी स्टाफ में विनायक सामंत (मुख्य कोच), कुमार मृदुल (सहायक कोच), डॉ. हेमेन्दु कुमार सिंह (फिजियोथेरेपिस्ट) और गोपाल कुमार (एस एंड सी कोच) शामिल हैं। टीम मैनेजर के रूप में नंदन कुमार सिंह को बीसीए द्वारा नियुक्त किया गया है। वहीं वीडियो एनालिस्ट के रूप में श्याम अय्यर को शामिल किया गया है।

Read More

राष्ट्रीय खिलाड़ी रूपक कुमार ने बिहार की नई खेल मंत्री श्रेयसी सिंह से शिष्टाचार मुलाकात की

पटना: बिहार की नई खेल मंत्री सुश्री श्रेयसी सिंह से आज सुबह राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा-आर) खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव सह उत्तर प्रदेश प्रभारी रूपक कुमार ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान रूपक कुमार ने मंत्री पद संभालने पर उन्हें शुभकामनाएँ दीं और बिहार में खेलों के विकास को नई दिशा देने की उम्मीद जताई।

रूपक कुमार बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में लाइजनिंग ऑफिसर हैं तथा राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खिलाड़ी और अंतरराष्ट्रीय बेसबॉल खिलाड़ी के रूप में भी अपनी पहचान रखते हैं। मुलाकात के दौरान उनके साथ विभिन्न खेलों से जुड़े खिलाड़ी भी मौजूद रहे।

इस दौरान बैडमिंटन से अभिजीत कुमार, बेसबॉल से प्रमोद कुमार, सॉफ्टबॉल से संजीत कुमार, क्रिकेट से रविन्द्र मोहन और शिवम कुमार, कराटे से अमन पुष्पराज तथा एथलेटिक्स से आदित्य कुमार और मनीष कुमार शामिल रहे। सभी खिलाड़ियों ने संयुक्त रूप से श्रेयसी सिंह को बधाई दी और उनके कार्यकाल में खेल संरचना और सुविधाओं के विस्तार की उम्मीद जताई।गौरतलब है कि 34 वर्षीय अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज श्रेयसी सिंह ने 2020 में जमुई विधानसभा क्षेत्र से पहली बार भाजपा उम्मीदवार के रूप में जीत दर्ज की थी और इस बार हुए विधानसभा चुनाव में और बड़े अंतर से दोबारा विजय हासिल की है। डबल ट्रैप स्पर्धा में वह 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक और 2014 में रजत पदक जीत चुकी हैं।

खिलाड़ियों को उम्मीद है कि एक सफल खिलाड़ी होने के नाते श्रेयसी सिंह खेलों की जरूरतों और चुनौतियों को बेहतर समझते हुए बिहार में खेल विकास को नई पहचान और गति देंगी।

Read More

सब-जूनियर बिहार टीम चयन की प्रक्रिया शुरू, तीन चरणों में तय होगी फाइनल टीम

पटना: सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वाधान में सब-जूनियर बिहार टीम चयन के लिए छह दिवसीय ट्रायल कैंप आज से पटना के रुकनपुरा स्थित नसीब स्पोर्ट्स अकादमी में शुरू हुआ। इस कैंप में उन खिलाड़ियों को बुलाया गया है जिन्होंने अक्टूबर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया था।

ट्रायल के लिए कुल 30 खिलाड़ियों को बुलाया गया। जिसमें 15 लड़के और 15 लड़कियों को आमंत्रित किया गया है। चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी। वर्तमान में चल रहे पहले कैंप के बाद पांच दिवसीय दूसरा कैंप आयोजित किया जाएगा, जबकि अंतिम टीम तीसरे कैंप के बाद घोषित की जाएगी।पहले दिन खिलाड़ियों को वॉली, सर्विस और कोर्ट कवरेज की विशेष प्रैक्टिस कराई गई, साथ ही मैच अभ्यास भी करवाया गया। कैंप में खिलाड़ियों के शारीरिक एवं मानसिक विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके तहत पावर योगा और मेडिटेशन जैसी गतिविधियों को भी शामिल किया गया है। योगा से खिलाड़ियों को मानसिक मजबूती मिलेगी, जबकि मेडिटेशन एकाग्रता बढ़ाने में सहायक होगा, जिससे प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद है।

सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव धर्मवीर कुमार ने बताया कि कैंप में दो कोच और चार सीनियर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिए नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि संघ का प्रयास है कि खिलाड़ी सिर्फ खेल में ही नहीं, बल्कि मानसिक और शारीरिक तौर पर भी मजबूत बनें, ताकि मैदान पर उनका प्रदर्शन और अधिक प्रभावी हो।

Read More

गोपी कृष्णा के शतक से HPCA पटना की धमाकेदार जीत, ट्रायंगुलर सीरीज में हासिल की पहली जीत

पटना: लखीसराय में चल रही ट्रायंगुलर सीरीज में हाई परफॉर्मेंस क्रिकेट अकादमी (HPCA), पटना ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हजारीबाग क्रिकेट क्लब (HCC), झारखंड को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से पराजित किया। हाई परफॉर्मेंस क्रिकेट अकादमी ने ट्रायंगुलर सीरीज में पहली जीत हासिल कर ली है।

टॉस जीतकर HPCA ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया। HCC ने निर्धारित 40 ओवर में 200/9 का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से मनीष ने शानदार 76 रनों की पारी खेली, जबकि संदीप ने 28 और शिवम ने 27 रन का योगदान दिया। HPCA की ओर से गेंदबाज़ी में ऋतिक कुमार (2/23), नंदकिशोर (2/40) और गोपी कृष्णा (2/49) ने प्रभावी प्रदर्शन किया।गोपी कृष्णा की शतकीय पारी से जीता HPCA

लक्ष्य का पीछा करने उतरी HPCA टीम ने दबाव में शानदार खेल दिखाते हुए 37 ओवर में 201/7 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम के हीरो रहे गोपी कृष्णा, जिन्होंने नाबाद 104 रनों की तूफ़ानी शतकीय पारी खेलकर मैच को निर्णायक मोड़ तक पहुंचा दिया। बल्लेबाज़ी में संस्कार प्रभाकर ने 28 और निशांत ठाकुर ने 23 रन जोड़े। HCC की ओर से गेंदबाज़ी में अश्विनी झा ने 2/23 और पियूष ने 2/43 प्राप्त किए। गोपी को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.