Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

मिताली ने आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में फिर शीर्ष स्थान हासिल किया

भारतीय कप्तान मिताली राज ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन की बदौलत तीन साल से अधिक समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की महिला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में एक बार फिर शीर्ष स्थान हासिल किया। 

भारत को श्रृंखला में 1-2 से हार झेलनी पड़ी लेकिन 38 साल की मिताली ने तीनों मुकाबलों में अर्धशतक जड़े। मिताली ने पहले दो वनडे में 72 और 59 रन की पारी खेली जबकि तीसरे और अंतिम मुकाबले में उनकी नाबाद 75 रन की पारी की बदौलत भारत मैच जीतने में सफल रहा। मिताली चार स्थान के फायदे से शीर्ष पर पहुंच गई हैं। वह पिछली बार फरवरी 2018 में रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची थी।

मिताली पहली बार अप्रैल 2005 में रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची थी। उन्होंने तब पोटचेफस्ट्रूम में विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 91 रन बनाए थे। पहली बार और आखिरी बार रैंकिंग में शीर्ष पर होने के बीच 16 साल का अंतर किसी भी महिला बल्लेबाज के लिए सबसे अधिक है।

इंग्लैंड की जेनेट ब्रिटिन 1984 में पहली बार और 1995 में आखिरी बार नंबर एक बनी थी जबकि न्यूजीलैंड की डेबी हॉकले एक अन्य महिला बल्लेबाज हैं जिनके नंबर एक पर काबिज होने में 10 साल से अधिक का अंतर है। हॉकले पहली बार 1987 और आखिरी बार 1997 में रैंकिंग में शीर्ष पर थीं।

आक्रामक भारतीय सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने अंतिम दो वनडे में 44 और 19 रन की पारी खेली जिससे वह 49 स्थान की लंबी छलांग के साथ 71वें पायदान पर पहुंच गई हैं। अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी चार स्थान के फायदे से 53वें स्थान पर हैं।

गेंदबाजों की सूची में आलराउंडर दीप्ति शर्मा एक स्थान के फायदे से 12वें स्थान पर पहुंच गई हैं। उन्होंने अंतिम मुकाबले में 47 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज लॉरेन विनफील्ड हिल 14 स्थान के फायदे से 41वें स्थान पर हैं। उन्होंने 42 और 36 रन की पारियां खेली। सोफिया डंकले नाबाद 73 और 28 रन की पारियां खेलने के बाद 80 स्थान की लंबी छलांग के साथ 76वें पायदान पर हैं। 

बायें हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन गेंदबाजों की सूची में चार स्थान के फायदे से करियर के सर्वश्रेष्ठ छठे स्थान पर पहुंच गई हैं। उन्होंने दो मैचों में पांच विकेट चटकाए।

दूसरे मैच में 34 रन देकर पांच विकेट चटकाने वाली केट क्रॉस 25वें से 18वें स्थान पर पहुंच गई हैं। नेट स्किवर और सारा ग्लेन एक-एक स्थान के फायदे के साथ क्रमश: 22वें और 43वें स्थान पर हैं। 

महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रैंकिंग में पाकिस्तान की स्पिनर निदा डार छह स्थान के फायदे से 15वें स्थान पर हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला में चार विकेट चटकाए। वह देश की पहली महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 100 विकेट चटकाए।

वेस्टइंडीज की शामिला कोर्नेल 14 स्थान के फायदे से 27वें स्थान पर हैं। कप्तान स्टेफनी टेलर अंतिम मैच में हैट्रिक सहित चार विकेट चटकाने के बाद 10 स्थान के फायदे से 42वें पायदान पर पहुंच गई हैं। फातिमा सना 85 स्थान के फायदे से 94वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

बल्लेबाजों की सूची में चेडीन नेशन 17 स्थान आगे बढ़कर 61वें जबकि काइसिया नाइट 20 स्थान के फायदे से 71वें स्थान पर हैं।

Read More

विजय मर्चेंट ट्रॉफी U16: बिहार ने प्लेट ग्रुप में रचा इतिहास, त्रिपुरा को हराकर जीता फाइनल

विकास क्रिकेट ग्राउंड, भुवनेश्वर में खेले गए विजय मर्चेंट ट्रॉफी U16 पुरुष प्लेट ग्रुप के फाइनल मुकाबले में बिहार ने त्रिपुरा को 133 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस शानदार प्रदर्शन के साथ बिहार ने प्लेट ग्रुप ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया। बिहार टीम से प्रीतम राज को मिला मैन ऑफ द सीरीज का ख़िताब।

बिहार की दमदार बल्लेबाजी

पहली पारी में बिहार ने 97.02 ओवर में 279 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। इस दौरान सार्थक झा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 90 रन बनाए, जबकि मोहित कुमार ने नाबाद 63 रनों की अहम पारी खेली।

दूसरी पारी में भी बिहार के बल्लेबाजों ने संयम और धैर्य का प्रदर्शन किया। अनिमेष राज (44 रन), प्रीतम राज (41 रन), विवेक आनंद (25 रन), और मोहित कुमार (22 रन) के योगदान से टीम ने 92 ओवर में 208 रन बनाकर अपनी बढ़त को 330 रनों तक पहुंचा दिया।

त्रिपुरा के खिलाफ गेंदबाजी

त्रिपुरा के सामने 331 रनों का लक्ष्य था, लेकिन बिहार के गेंदबाजों ने इसे मुमकिन नहीं होने दिया। पहली पारी में आर्यन पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए, जबकि मोहित कुमार ने चार विकेट और भास्कर ने एक विकेट लिया।

दूसरी पारी में भी मोहित कुमार का जलवा कायम रहा। उन्होंने चार विकेट चटकाए, जबकि प्रीतम राज और सत्यम को दो-दो विकेट मिले। आर्यन और अनिमेष ने एक-एक विकेट लेकर त्रिपुरा की पारी को समेट दिया। बिहार की घातक गेंदबाजी के आगे त्रिपुरा की पूरी टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही और मुकाबला 133 रनों से हार गई।

BCA अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के अध्यक्ष श्री राकेश तिवारी ने टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “यह जीत बिहार क्रिकेट के लिए एक मील का पत्थर है। बिहार की इस जीत ने पूरे राज्य को गर्वान्वित किया है। युवा खिलाड़ियों का यह प्रदर्शन बिहार क्रिकेट के सुनहरे भविष्य का संकेत है। हम कम उम्र के खिलाड़ियों को उस तरह से तैयार कर रहे हैं जिससे आने वाले दिनों में राष्ट्रिय स्तर पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का झंडा बुलंद रहे और हमारे बच्चे अंतरराष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बना कर अपना और BCA का नाम रौशन करें।” विजय मर्चेंट ट्रॉफी में बिहार की यह जीत राज्य के क्रिकेट इतिहास में एक नई शुरुआत है। इस जीत से न केवल खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि राज्य में क्रिकेट के विकास को भी नई दिशा मिलेगी।

बिहार क्रिकेट के लिए एक नई शुरुआत

इस जीत ने न केवल बिहार के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया है, बल्कि राज्य में क्रिकेट के विकास को नई दिशा दी है। विजय मर्चेंट ट्रॉफी में मिली इस सफलता से बिहार क्रिकेट में नए युग की शुरुआत हुई है। अब बिहार टीम के प्रशंसक और क्रिकेट प्रेमी टीम की अगली उपलब्धियों की प्रतीक्षा कर रहे हैं। यह जीत युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी और राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर और भी गौरव दिलाएगी।

Read More

बिहार के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, राष्ट्रीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जीते 10 पदक

हरियाणा के लोहारू में 1 से 5 जनवरी 2025 तक आयोजित 34वीं राष्ट्रीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता में बिहार के खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से नया इतिहास रच दिया। बिहार की टीम ने कुल 10 पदक जीतकर राज्य का मान बढ़ाया, जिसमें 4 स्वर्ण, 3 रजत और 3 कांस्य पदक शामिल हैं।

पदक विजेता खिलाड़ियों की सूची:

स्वर्ण पदक विजेता: समीर आलम, विकास कुमार, धनंजय कुमार, सुरेश प्रसाद

रजत पदक विजेता: गोविंद कुमार, शुभम कुमार, अंशु कुमारी

कांस्य पदक विजेता: मनोहर चौधरी, मो. साहिल, शुभम सिंह

इन खिलाड़ियों ने अपने कठिन परिश्रम, दृढ़ निश्चय और खेल के प्रति समर्पण का परिचय देते हुए यह उपलब्धि हासिल की।

बिहार स्ट्रेंथ लिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष सत्या प्रकाश, सचिव मनोज कुमार और अन्य सदस्यों ने सभी विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा, “बिहार के खिलाड़ियों का यह प्रदर्शन अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा। इस उपलब्धि से हमें गर्व है और हम खिलाड़ियों को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए हरसंभव सहयोग देंगे।”

बिहार के खिलाड़ियों की इस सफलता पर खेल जगत से लेकर राज्य के नागरिकों ने खुशी जताई है। राज्य सरकार से भी उम्मीद है कि वह इन खिलाड़ियों को प्रोत्साहन और उचित सुविधाएं प्रदान करेगी ताकि भविष्य में वे और ऊंचाइयों को छू सकें। बिहार के खेल इतिहास में यह जीत लंबे समयतक याद रखी जाएगी।

 

Read More

कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 सीजन-5 के चौथा सेलेक्शन ट्रायल संपन्न, सेलेक्टेड प्लेयरों की लिस्ट जारी

पटना, 5 जनवरी। टर्निंग प्वायंट द्वारा आयोजित की जाने वाली कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 क्रिकेट के पांचवें सीजन में खेलने वाली टीमों के गठन के लिए राजीव क्रिकेट एकेडमी, राजीवनगर, पटना में आयोजित चौथे सेलेक्शन ट्रायल में कुल 113 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें 36 खिलाड़ियों का सेलेक्शन किया गया। 

चौथे सेलेक्शन ट्रायल का उद्घाटन ललित कुमार, राज्य कर अपर आयुक्त और शशि शेखर सिन्हा, राज्य कर उपायुक्त ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। सेलेक्शन ट्रायल सुमन अग्रवाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

आयोजन सचिव नवीन कुमार ने बताया कि ट्रायल के दौरान बैटिंग, बॉलिंग, विकेटकीपिंग के साथ-साथ खिलाड़ियों के फिटनेस को भी परखा गया। सभी अतिथियों को आयोजन सचिव नवीन कुमार ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा ने कहा कि अबतक हुए चार सेलेक्शन ट्रायल में खिलाड़ियों का बेहतर रिस्पांस आयोजन समिति को मिला है। उन्होंने कहा कि हमारा खिलाड़ियों को आगे लाकर मैच का प्लेटफॉर्म देने का अभियान रंग ला रहा है और उदीयमान खिलाड़ी आगे आ रहे हैं।

ट्रायल प्रभारी सुमित शर्मा ने बताया कि ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी पटना जिला के स्कूलों के छात्र हैं। खिलाड़ी अपना आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल के अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र साथ लेकर आते हैं और उसी से सारे दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है। अबतक हुए ट्रायल के दौरान किसी भी खिलाड़ी ने अनुशासनहीनता नहीं दिखाई जो इस लीग की सफलता का एक परिचायक है।

ट्रायल के संबंध में विशेष जानकारी के लिए संयोजक सुमित शर्मा से मोबाइल नंबर 9386760620 पर आयोजन सचिव नवीन कुमार से मोबाइल नंबर 9113311313 और 7782868048 पर संपर्क कर सकते हैं।

सेलेक्टेड प्लेयरों का लिस्ट इस प्रकार है-

बैट्समैन : अनमोल तिवारी, साहिल आलम, प्रशांत कुमार, रक्षित सिंह (विकेटकीपर), पवन कुमार, भविष्य कुमार, समीर कुमार, अमन राज (विकेटकीपर), श्याम कुमार, आर्यन सिंह (विकेटकीपर), आयुष राज, विनायक कुमार, अनिकेत प्रकाश, अगस्त्या, आयुष्मान जैन, सौरभ चौधरी, अर्णव राज, रजनीश, रेयांश केसरी, सनील।

गेंदबाज : अजीत सोरेन, पीयूष कुमार, सोहन श्रीवास्तव, पृथ्वीश रंजन, हिमांशु कुमार, अभिरुप राज, अनुभव कुमार, अंश राज, आशीष कुमार, रिषभ राज, रुपेश, रवि, विनय, रजनीश, प्रियांशु, करण।

Read More

पटना में होगा क्रिकेट का महाकुंभ: दिल्ली कैपिटल्स ALPHA विंटर कप U-14 टूर्नामेंट का आयोजन 11 जनवरी से

पटना: क्रिकेट में अपना भविष्य तलाश रहे युवा खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा अवसर आ रहा है। दिल्ली कैपिटल्स ALPHA विंटर कप U-14 टूर्नामेंट का आयोजन 11 जनवरी 2025 को पटना के DCACA मैदान, बलुआ, नियोरागंज में किया जाएगा। यह टूर्नामेंट उन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए है, जो अपनी क्रिकेट कौशल को बड़े मंच पर दिखाना चाहते हैं।

इस टूर्नामेंट को Prarambhika World School द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें भाग लेंगी, और सभी मैच 25 ओवर के लीग प्रारूप में खेले जाएंगे।

पुरस्कार और मान्यता

खिलाड़ियों के प्रदर्शन को पहचानने और प्रोत्साहित करने के लिए आयोजकों ने शानदार पुरस्कारों की घोषणा की है:

🏆 विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी

📜 सभी फाइनलिस्ट खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र

🥇 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को मेडल

🏅 मैन ऑफ द मैच को ट्रॉफी

🏏 सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को बैटिंग ग्लव्स

🎯 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को जूते

🎽 मैन ऑफ द सीरीज़ को दिल्ली कैपिटल्स की आधिकारिक जर्सी

खिलाड़ियों के लिए विशेष सुविधाएं

इस टूर्नामेंट को खिलाड़ियों के लिए और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए निम्न व्यवस्थाएं की गई हैं:

🏠 हॉस्टल सुविधा

🍴 स्पोर्ट्स डाइट के साथ कैंटीन

🚍 परिवहन सुविधा उपलब्ध

पंजीकरण और एंट्री फीस

टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए एंट्री फीस ₹8,000/- निर्धारित की गई है। पंजीकरण के लिए इच्छुक टीमों और खिलाड़ियों से जल्द संपर्क करने की अपील की गई है।

📍 स्थान: DCACA, बलुआ, नियोरागंज, बलुआ, पटना – 801113

📞 संपर्क करें: +91 7903319578

युवाओं के लिए सुनहरा मौका

दिल्ली कैपिटल्स ALPHA विंटर कप न केवल खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धात्मक माहौल देगा, बल्कि उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने का भी मौका प्रदान करेगा। आयोजकों का मानना है कि यह टूर्नामेंट युवाओं के क्रिकेट करियर में एक मील का पत्थर साबित हो सकता है।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.