गया:- गया स्थित गांधी मैदान में खेले गए एकदिवसीय मुकाबले में मयंक कुमार के हरफनमौला खेल से मगध पैंथर क्रिकेट क्लब ने स्पोर्टिंग यूनियन क्रिकेट एकेडमी को रोमांचक मुकाबले में 17 रनों से हराया। इस बात की जानकारी मगध पैंथर क्रिकेट एकेडमी के कोच असद शाहीन ने दी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मगध पैंथर क्रिकेट एकेडमी ने 7 विकेट खोकर 126 रन बनाए। जिसमे मयंक ने 21, मुन्ना ने 19, सुमन भारती ने 14 और कपिल राज ने 12 रन बनाए। वही स्पोर्टिंग यूनियन क्रिकेट एकेडमी पटना के लिए गेंदबाजी करते हुए नीतीश कुमार ने 3, दीपक ने 1 उर आदित्य पाठक ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्पोर्टिंग यूनियन क्रिकेट एकेडमी ने 7 विकेट खोकर 109 रन ही बना सकी। जिसमे राहुल चौधरी ने 39, सागर ने 19 और बादल ने 10 रन बनाए लेकिन अपनी टीम को जीत नही दिला सके। मगध पैंथर क्रिकेट एकेडमी के लिए कसी हुई गेंदबाजी करते हुए रोहित ने 2, मयंक ने 1 और ओम प्रकाश ने 1 विकेट चटकाए और मुकाबले को 17 रनों से जीत लिया। मयंक को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।