बिहार:- नोएडा के नार्दन डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट ग्राउंड में दो अगस्त से शुरू होने वाले टी-10 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए बिहार का टीम घोषित किया गया। छपरा के विवेक सिंह को कप्तान नियुक्त किया गया।
बिहार टी-10 एसोसिएशन के सचिव गुड्डू सिंह ने बताया कि बिहार के टीम कप्तान विवेक सिंह के अलावा अजित पहलवान, रवि भारती, अमित बंसल, शुभम गर्ग, जय गुप्ता, राहुल यादव, राम आशीष यादव, मो.राकिब, रोहित पांडेय, मनोज कुमार, हरिओम यादव, और प्रशांत सिन्हा का चयन किया गया। वही टीम का कोच विनय सिंह को नियुक्त किया गया है। बिहार की टीम 1 अगस्त को नोएडा के लिए रवाना होगी।
टी-10 क्रिकेट एसोसिएशन के सलाहकार विजय पाल त्यागी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 12 टीमें भाग ले रही रही है। बिहार को पुल बी में रखा गया है। पुल बी में बिहार के अलावा ने उत्तराखंड, राजस्थान, मुम्बई, हरियाणा और बुंदेलखंड की टीमें शामिल है।