टोक्यो ओलंपिक 2020 की पुरुष मुक्केबाजी फ्लाईवेट स्पर्धा में विश्व नंबर-1 मुक्केबाज अमित पंघाल को हार का सामना करना पड़ा। कोलंबिया के रिवास मार्टिनेज ने स्पिलिट डिसिजन की मदद से 1-4 से हरा दिया। अमित पंघाल का ओलंपिक से बाहर होना भारतीय उम्मीदों के लिए करारा झटका माना जा रहा है।
रिवास मार्टिनेज ने मुकाबले के शुरू से आक्रमण रवैया अपनाया, जिससे उन्हें सफलता मिलती गयी। अमित ने पहला राउंड में रक्षण के साथ प्रहार भी किया, लेकिन बाद के राउंड में वो ठीक से रक्षण नही कर पाए। पहले राउंड के जीत के बाद दोनों राउंड में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
पहले राउंड में स्पिलिट डिसिजन से Amit ने 4-1 से जीता, दूसरे और तीसरे राउंड में Rivas ने 4-1 और 5-0 से जीत हासिल की।





भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


