गया में स्तिथ मगध पैंथर क्रिकेट एकेडमी की अंडर-16 एवं अंडर-19 की टीम आगामी अगस्त माह में 3 टेस्ट मैच, 5 एकदिवसीय और 3 टी-20 मैचों की सीरीज के दिल्ली रवाना होगी। आज मगध पैंथर क्रिकेट एकेडमी ने अंडर-19 और अंडर-16 टीम के कप्तान का नाम घोषित किया।
मगध पैंथर क्रिकेट एकेडमी के कोच असद शाहीन ने बताया कि दिल्ली जाने वाली अंडर-19 टीम का कप्तान साकेत सिंह राजपूत को बनाया गया। वहीं अंडर-16 टीम का कप्तान राहुल यादव को बनाया गया। जिसमें सैयद जुल्करनैन फैसल को अंडर-19 टीम का मैनेजर बनाया गया है।
मगध पैंथर क्रिकेट एकेडमी ने दिल्ली दौरे पर अपना कप्तान नियुक्त किया। कप्तान के नियुक्ति के बाद गया के जय माता दी फर्नीचर के ओनर सौरव केशरी, आनंद जेवेलर्स के ओवर आशीष कुमार और टी-92 के ओनर मो.सरफराज ने दोनों वर्गों के कप्तान को बधाई दी।
मगध पैंथर क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष जीशान एबरार, सचिव सैयद सद्दू, और कोषाध्यक्ष आफताब आलम ने भी दोनों कप्तानों का बधाई दी। वही मगध पैंथर क्रिकेट एकेडमी के कोच असद शाहीन और सहायक कोच प्रेम सिन्हा ने भी बधाई दी।