जहानाबाद स्तिथ किरण क्रिकेट एकेडमी ने अपने बच्चों के लिए योगा और फिटनेस सेशन की शुरुआत की। कोरोना वायरस के कारण पूरे देश मे खेल-कूद की गतिविधियां रुक गयी थी। लॉकडाउन के बाद फिर से खिलाड़ी अपने आप को फिट रखने का प्रयास करेंगे। इसी संदर्भ में किरण क्रिकेट एकेडमी ने योगा और फिटनेस सेशन की शुरुआत की है।
किरण क्रिकेट एकेडमी के कोच संतोष कुमार ने बताया कि लगभग एक साल से कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट एकेडमी पूरी तरह से बंद था। जैसे ही बिहार में लॉकडाउन खत्म हुआ उसके बाद हमनें खिलाड़ियों के फिटनेस पर ध्यान देना शुरू किया। फिटनेस को ध्यान में रखते हुए किरण क्रिकेट एकेडमी ने योगा और फिटनेस सेशन की शुरुआत की।
संतोष कुमार बताते है कि एक साल बाद ग्राउंड पर आकर बच्चें बहुत खुश दिखे। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का दौर सभी के लिए मुश्किल भरा रहा। आशा करते है ऐसा दिन फिर कभी देखने को न मिले।
बिहार में लॉकडाउन हटने के बाद भी बिहार सरकार ने अभी खेल-कूद से संबंधित सभी चीजें को बंद रखा है। आशा किया जा रहा है 6 जुलाई के बाद से बिहार में फिर से खेल-कूद शुरू हो जाएगा।