कमलप्रीत कौर ने शनिवार को क्वाँलिफिकेशन ग्रुप-बी मे अपने तीसरे प्रयास मे 64 मीटर का आटोमैटिक क्वाँलिफाइंग नंबर हासिल कर फाइनल का टिकट हासिल किया लेकिन सीमा क्वाँलिफिकेशन ग्रुप-ए में तमाम प्रयासों के बावजूद 60.57 मीटर के साथ छठा स्थान हासिल कर सकी.
ग्रुप-बी से कमलप्रीत के अलावा अमेरिका की वेराले अलामान (66.42) आटोमैटिक क्वाँलिफाइंग नंबर हासिल कर सकीं. मापी गई दूरी के अनुसार ग्रुप-ए से तीन और ग्रुप-बी से नौ एथलीटों ने फाइनल मे प्रवेश किया.
सीमा की अगर बात करें तो उनके लिए शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। सीमा ने सबसे पहले थ्रो किया, लेकिन वह अपने पहले प्रयास में फाउल करार दी गईं। हालांकि दूसरे प्रयास में उन्होंने 60.57 मीटर का थ्रो किया। अपने तीसरे प्रयास में भी 64 मीटर के क्वालिफिकेशन मार्क को नहीं छू सकीं। उन्होंने 58.93 मीटर का खराब थ्रो किया।