शेरघाटी के रंगलाल खेल परिसर के मैदान में खेले गए एकदिवसीय मुकाबले में ओसामा खान के हरफनमौला प्रदर्शन से रेयान क्रिकेट एकेडमी ने मगध पैंथर क्रिकेट एकेडमी बोधगया को 26 रनों से हराकर मुकाबले को जीत लिया। जिसकी जानकारी रेयान क्रिकेट एकेडमी के कोच अबुजर पठान ने दी।
रेयान क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 139 रन बनाए। जिसमे ओसामा ने अर्धशतकीय पारी के बदौलत 54 रन बनाए। उसके अलावा जैद खान ने 25 और वहाब ने 10 रनों के योगदान दिया।
वही मगध पैंथर क्रिकेट एकेडमी के लिए गेंदबाजी करते हुए आदित्य ने आधी टीम को पवेलियन भेज दिया। आदित्य ने 18 रन देकर 5, दीपक ने 3 रन देकर 1, नजेन्द्र ने 7 रन देकर 1, आयुष ने 19 रन देकर 1 और राहुल ने 28 रन देकर 1 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मगध पैंथर क्रिकेट एकेडमी 113 रन ही बना सकी और मुकाबले को 26 रनों से गंवा दिया। जिसमें राहुल यादव ने 22, नीतीश कुमार ने नाबाद 27, आयुष ने 21 और अविनाश सिंह ने 15 रन बनाए। वही रेयान क्रिकेट एकेडमी के लिए गेंदबाजी करते हुए सैयद फिरोज ने 12 रन देकर 4, ओसामा खान ने 17 रन देकर 2, ज़ैद खान ने 28 रन देकर 2, और आमिर ने 6 रन देकर 1 विकेट लेकर मुकाबले को जीत लिया।
हरफनमौला प्रदर्शन के लिए ओसामा खान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शकील खान द्वारा दिया गया।