जहानाबाद:- देसी अड्डा के बैनर के तले एस एस कॉलेज जहानाबाद में आयोजित एसएससी स्पोर्ट्स क्रिकेट टूर्नामेंट का आज भव्य शुभारंभ हुआ। आज खेले गए उद्घाटन मुकाबले में मेंन इलेवन ने अटैक डेंजर जहानाबाद को 7 विकेटों से हराकर जीत के साथ अभियान शुरू किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अटैक डेंजर जहानाबाद की टीम ने 6 विकेट खोकर 123 रन बनाए। जिसमे राशिद ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 17 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाए। उसके अलावा मुर्शीद ने 22 रन बनाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेंन इलेवन की टीम ने 3 विकेट खोकर 8 ओवर में लक्ष्य की प्राप्ति कर ली। मेंन इलेवन टीम के ओपनर बल्लेबाजों ने पहली विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। पहले विकेट के लिए विक्की ने 41 और रवि ने 67 रन बनाए। रवि ने 17 गेंदों में ताबड़तोड़ पाती खेलते हुए 50 रन बनाए। रवि ने अपनी पूरी पारी में 9 छक्के जड़े और मुकाबले को आसानी से जीत कर अगले च्रक में प्रवेश किया।