पटना:- इंडिया का सबसे बड़ा टैलेंट हंट का फ्री ट्रायल आज शनिवार को सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी के दूसरे ब्रांच एसडीवी पब्लिक स्कूल स्थित शाखा में संपन्न हुआ। जबकि दूसरा ट्रायल 26 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। इंडिया के नेक्स्ट क्रिकेट स्टार के तरफ से टैलेंट हंट का फ्री ट्रायल आयोजित किया जा रहा है।
इस ट्रायल में कुल 466 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। ट्रायल में खिलाड़ियों को खेल से जुड़ी जानकारियां भी दी गयी। इस ट्रायल में भाग लेकर खिलाड़ियों को बहुत कुछ सीखने को मिला और ट्रायल में हिस्सा लेकर खिलाड़ी काफी उत्साहित दिखे।
पटना के एसडीवी पब्लिक स्कूल में आयोजित टैलेंट हंट का फ्री ट्रायल में अंडर-14, अंडर-16, अंडर-19, और अंडर-23 वर्ग के महिला एवं पुरुष खिलाड़ी भाग ले सकते है। इस ट्रायल में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को सुबह 9 बजे तक ग्राउंड में पहुंच कर रिपोर्ट करना होगा। उसके बाद ही ट्रायल प्रारंभ होगा। अन्य जानकारी के लिए 7620976204 पर संपर्क कर सकते है।