नालंदा:- नालंदा के बिहार शरीफ में नालंदा प्रीमियर लीग 2021 की शुरुआत जल्द होने वाली है। नालंदा प्रीमियर लीग में भाग लेने वाले अंडर-17 के खिलाड़ियों का ट्रायल 10 और 11 जुलाई को भारत क्रिकेट एकेडमी, सोहसराय, में किया जाएगा।
क्रिकेट संघ नालंदा से मान्यता प्राप्त नालंदा प्रीमियर लीग का आयोजन नालंदा स्पोर्ट्स कमिटी के द्वारा किया जा रहा है। नालंदा स्पोर्ट्स कमिटी के चेयरमैन ज्ञान सागर ने बताया कि आगामी 10 और 11 जुलाई को ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नालंदा प्रीमियर लीग अंडर-17 के ट्रायल में पूरे बिहार का खिलाड़ी भाग ले सकता है।
नालंदा स्पोर्ट्स कमिटी के संस्थापक मनोज खाटेकर ने बताया कि ट्रायल के माध्यम से चयनित खिलाड़ियों का कैम्प 5 दिनों तक लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस लीग में 6 से 8 टीमें हिस्सा लेंगी और सभी टीमों को 3-3 मैच दिया जाएगा। वही इस लीग में एक टीम में 12 खिलाड़ियों को ही रखा जाएगा।
उन्होंने बताया कि ट्रायल सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएगी।क्रिकेट संघ नालंदा से मान्यता प्राप्त इस लीग में बिहार का कोई भी खिलाड़ी भाग ले सकता है। इस लीग से जुड़े अन्य जानकारी के लिए 9835565353, 8271577002 पर संपर्क कर सकते है।