पटना:- बिहार क्रिकेट संघ द्वारा इस लॉकडाउन में वेबीनार के माध्यम से खिलाड़ियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण कि जानकारी देते हुए बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने बताया कि कल शनिवार दिनांक 5 जून 2021 को समय दोपहर 2:00 बजे से वर्चुअल प्रशिक्षण का शुभारंभ किया जाएगा।
जिसमें कल मुख्य अतिथि के रूप में देश के जाने माने विश्व विजेता भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत एवं भारतीय टीम के साथ लंबे समय तक जुड़े रहने वाले विश्व विख्यात फिजियोथैरेपिस्ट डॉ अली ईरानी खिलाड़ियों को संबोधित करेंगे।
इस वेबीनार में अतिथियों के साथ सहयोगी के रूप में बिहार रणजी टीम के फिजियो डॉ हेमेंदू सिंह, पूर्व रणजी खिलाड़ी व भारतीय अंडर-19 वर्ल्ड कप का प्रतिनिधित्व कर चुके पूर्व खिलाड़ी तरुण कुमार एवं कोच प्रमोद कुमार मौजूद रहेंगे।
विदित है कि 31 मई को बीसीए वेबीनार से जुड़कर भारतीय टीम के पूर्व कोच रामजी श्रीनिवासन ने बिहार के प्रतिभावान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए क्रिकेट के कई गुर सिखाए थें।जिनकी बातों को बिहार क्रिकेटरों ने गंभीरतापूर्वक लेते हुए ज्ञानवर्धन हुए हैं। जिसका लाभ खिलाड़ी आने वाले समय में रामजी श्रीनिवासन द्वारा बताए गए टिप्स को अपने खेल में अनुसरण कर प्रतिभा का जौहर दिखा सकते हैं।
जबकि कल के वेबीनार में पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत और फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. अली ईरानी जो सुझाव देंगे। उससे भी बिहार के प्रतिभावान खिलाड़ी निश्चित हीं लाभान्वित होंगे।
कृष्णा पटेल ने कहा कि बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, कार्यकारी सचिव कुमार अरविंद, कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह और जिला प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह सहित पूरी कमेटी ऑफ मैनेजमेंट द्वारा खिलाड़ियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए वेबीनार के माध्यम से खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने का जो निर्णय लिया गया है वह एक अद्वितीय वसरहनिय कार्य है।
विश्व विजेता भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत और विश्व विख्यात फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. अली ईरानी ने कल बीसीए वेबीनार से जुड़कर बिहारी क्रिकेटरों को संबोधित करने पर जो अपनी सहमति जताई है । उसके लिए पूरा बीसीए परिवार श्रीसंत और डॉ. अली ईरानी जी के प्रति आभार प्रकट करता है।