बांग्लादेश के स्टार ऑल राउंडर शाकिब अल हसन को अम्पायर से अभद्रता के मामले को लेकर निलंबित किया गया है। ढाका प्रीमियर लीग के तीन मैचों से उनको निलंबित किया गया है। अम्पायर से दो बार उलझने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शाकिब अल हसन के ऊपर कार्रवाई होना तय माना जा रहा था। इतना ही नहीं, उनके ऊपर 5 लाख बांग्लादेशी टका (करीबन 4 लाख 32 हजार रूपये) का जुर्माना भी लगाया गया है।
शाकिब अल हसन को ढाका प्रीमियर लीग में मोहम्मडन क्लब और अबाहानी लिमिटेड के मैच के दौरान अम्पायरों को गाली देने और उपकरणों को नुकसान पहुंचाने का दोषी पाया गया। शाकिब ने अपने ऊपर लगाए गए प्रतिबंधों को स्वीकार कर लिया है। हालांकि शाकिब के ऊपर चार मैचों का प्रतिबंध लगाये जाने के कयास लग रहे थे लेकिन अब तीन मैचों का प्रतिबन्ध लगने के साथ ही सबही अटकलें बंद हो गई हैं।
कल के मैच में नाटकीय रूप से मोहम्मडन के कप्तान शाकिब ने स्टंप्स को लात मारी थी। अम्पायर इमरान परवेज ने मुशफिकुर रहीम के खिलाफ एलबीडब्ल्यू अपील को ठुकरा दिया था तब शाकिब ने गुस्सा दिखाया था। एक ओवर बाद में उन्होंने तीनों स्टंपों को उखाड़ दिया और जमीन पट पटक दिया। अम्पायर ने उस समय बारिश के कारण कवर्स को मैदान पर बुलाया था, तभी शाकिब ने अचानक आकर स्टंप्स को उखाड़ दिया।
शाकिब ने अम्पायरों और ग्राउंडस्टाफ के साथ तो गाली-गलौच की लेकिन यह भी सामने आया है कि उन्होंने विपक्षी टीम के ड्रेसिंग रूम की तरफ भी अश्लील इशारे किये थे। अम्पायरों के साथ हुई घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुए थे। फैन्स ने शाकिब को ट्रोल किया, तब उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखते हुए माफ़ी मांग ली और आगे से ऐसा नहीं करने की बात भी कही।