गया में स्तिथ मगध पैंथर क्रिकेट एकेडमी की अंडर-16 एवं अंडर-19 की टीम आगामी अगस्त माह में 3 टेस्ट मैच, 5 एकदिवसीय और 3 टी-20 मैचों की सीरीज दिल्ली में खेलेंगी।इसकी जानकारी मगध पैंथर क्रिकेट एकेडमी के कोच असद शाहीन ने दी।
असद शाहीन गया जिला क्रिकेट संघ के चयनकर्ता भी है। असद बताते है कि अगस्त में अंडर-16 और अंडर-19 के खिलाड़ियों को दिल्ली का दौर कराया जाएगा। जहाँ 11 मैचों का कार्यक्रम है।
उन्होंने बताया कि विद्या जैन, यूजी क्वालिटी और प्रभु दयाल एकेडमी से अलग-अलग फॉर्मेट में मैच खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि अंडर-16 और अंडर-19 के 15-15 खिलाड़ियों का चयन परफॉर्मेन्स के आधार पर किया जाएगा।
असद ने बताया कि कोविड के सभी नियम को पालन करते हुए हमारी टीम 20 अगस्त को दिल्ली के लिए निकलेगी। साथ मे सहायक कोच प्रेम सिन्हा भी टीम के साथ दिल्ली जाएंगे। वहॉ दिल्ली में टूर्नामेंट के डायरेक्ट संतोष कुमार दोनों टीमों का स्वागत करेंगे।