गया में स्तिथ मगध पैंथर क्रिकेट एकेडमी में सभी खिलाड़ियों को आगामी 10 जुलाई से 20 जुलाई तक निशुल्क ट्रेनिंग दिया जाएगा। जिसमे दिल्ली के कोच एवं फिटनेस ट्रेनर मिथलेश कुमार, और गया के हेमन ट्रॉफी के खिलाड़ी अबुजर पठान खिलाड़ियों को फिटनेस एवं क्रिकेट की बारीकियां सिखायेंगे।
गया टीम के चयनकर्ता और मगध क्रिकेट एकेडमी के कोच असद शाहीन ने बताया कि यह कैम्प लगाने का मुख्य मकसद है कि गरीब घर के प्रतिभावान खिलाड़ियों को अच्छी ट्रेनिंग दी जाए। जिससे वो भी क्रिकेट के खेल में अपना नाम बना सके।
वही इस एकेडमी के सचिव सैयद एस.कौशल रिज़वान ने बताया कि मगध पैंथर क्रिकेट एकेडमी पहली बार निशुल्क ट्रेनिंग का आयोजन करने जा रही है। इस ट्रेनिंग सेशन में खिलाड़ियों को कैसे बेहतर करना ये भी बताया जाएगा। मैच के दौरान खिलाड़ी किस बात का ध्यान रखे, जिससे उसके परफॉर्मेन्स में सुधार आए। अंत मे उन्होंने कहा कि मैं असद शाहीन और अबुजर पठान का शुक्रगुजार हूं जो ऐसे समय भी खिलाड़ियों के हित के बारे में सोच रहे है।