KRIDA NEWS

भारतीय महिला टीम ने हारा हुआ मैच ड्रा कराया, स्नेह और तानिया ने 9वें विकेट के शतकीय साझेदारी की

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए एक मात्र टेस्ट में अपना पहला टेस्ट खेल रही आल राउंडर स्नेह राणा (नाबाद 80 रन) की शानदार अर्धशतकीय पारी और तानिया भाटिया (नाबाद 44 रन) के साथ नौंवे विकेट के लिये 104 रन की रिकार्ड साझेदारी से भारत ने शनिवार को यहां चौथे और अंतिम दिन इंग्लैंड से एकमात्र क्रिकेट टेस्ट मैच ड्रा कराया।

इंग्लैंड ने पहली पारी नौ विकेट पर 396 रन पर घोषित की थी जिसके जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 231 रन पर सिमट गयी और मेजबानों ने उसे फॉलो ऑन दिया। शीर्ष क्रम ने फिर भारत को अच्छी शुरूआत करायी, पर मध्यक्रम फिर चरमरा गया। इसके बावजूद भारत ने निचले क्रम के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत दूसरी पारी में आठ विकेट पर 344 रन बनाये और मैच ड्रा कराया।

भारत के लिये पांच खिलाड़ियों ने टेस्ट पदार्पण किया जिसमें स्नेह, तानिया, दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा अपने प्रदर्शन से सभी को लुभाने में सफल रहीं। स्नेह और तानिया ने इस तरह भारत की नौंवे विकेट के लिये 90 रन की रिकार्ड साझेदारी को पीछे छोड़ दिया जो शुभांगी कुलकर्णी और मणिमाला सिंघल के बीच 1986 में इंग्लैंड के खिलाफ बनी थी।

स्नेह ने अपनी पारी में 154 गेंद का सामना करते हुए 13 चौके जमाये जबकि तानिया ने छह चौके लगाये।

इंग्लैंड की गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन ने दोनों पारियों में चार चार विकेट हासिल किये जबकि हीथर नाइट और नैट स्किवर ने दोनों पारियों में कुल तीन तीन विकेट झटके।

भारत ने एक विकेट पर 83 रन से आगे खेलते हुए लंच तक तीन विकेट पर 171 रन बना लिये थे जिसमें दीप्ति शर्मा ने 54 रन की संयमित पारी खेली। दीप्ति ने पूनम राउत (83 गेंद में 39 रन) के साथ 72 रन की भागीदारी की लेकिन लंच से पहले आउट हो गयीं।

भारत ने लंच के बाद चार विकेट जल्दी गंवा दिये थे और इस दौरान केवल 28 रन जुड़े। लेकिन पदार्पण कर रही स्नेह और शिखा पांडे (18 रन) ने आठवें विकेट के लिये 41 रन की अहम साझेदारी निभा मेहमान टीम को मैच में ड्रा की ओर बनाये रखा। इन दोनों ने 17 ओवर तक बल्लेबाजी की जिसके बाद शिखा 91वें ओवर में नैट स्किवर की गेंद पर स्टंप के पीछे आउट हो गयीं।

दूसरे सत्र में इंग्लैंड ने कप्तान मिताली राज (04) को सस्ते में आउट कर दिया और फिर राउत का विकेट झटका जिससे स्कोर पांच विकेट पर 175 रन हो गया।

कप्तान मिताली इंग्लैंड की गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन (मैच में कुल आठ विकेट) की गेंद को नहीं पढ़ सकीं जिससे उनके स्टंप उखड़ गये जबकि अच्छी लय में दिख रही राउत स्क्वायर लेग पर सीधा कैच देकर आउट हुईं।

पूजा वस्त्राकर (12) ने फिर 68वें ओवर में एक्लेस्टोन पर तीन बाउंड्री लगायी पर 71वें ओवर में हीथर नाइट ने उनका विकेट झटक लिया।

पहली पारी में महज चार रन बनाने वाली उप कप्तान हरमनप्रीत कौर भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सकीं और स्लॉग स्वीप शॉट खेलने के प्रयास में एक्लेस्टोन का चौथा शिकार बनीं।

इससे पहले भारत ने सुबह सलामी बल्लेबाज शेफाली का विकेट गंवाया जो 30वें ओवर में एक्लेस्टोन का शिकार बनी। वह अपने रात के 55 रन के स्कोर में आठ रन ही जोड़ सकीं और टीम का स्कोर दो विकेट पर 99 रन हो गया।

एक्लेस्टोन के ओवर की पहली गेंद को सीधे छक्के के लिये भेजने के बाद शेफाली अंतिम गेंद पर आउट हुईं जिनका कैच लांग आन पर कैथरीन ब्रंट ने लपका।

इसके बाद दीप्ति और राउत काफी संयमित होकर खेलीं और इन दोनों ने टीम को लंच तक छह रन की बढ़त दिला दी। तब भारत के सात विकेट बचे थे।

दीप्ति ने कुछ बेहतरीन शॉट लगाये जिसमें आन्या श्रबसोल पर एक ड्राइव और स्वीप शॉट शामिल था।

राउत ने भी कुछ गेंदों को सीमा तक पहुंचाया लेकिन इस दौरान वह पगबाधा की दो अपील से भी बचीं और दोनों बार डीआरएस ने उन्हें बचा लिया।

दीप्ति 55वें ओवर में नटाली स्किवर की गेंद पर एक रन लेकर 50 रन तक पहुंची।

एक्लेस्टोन की गेंद पर दीप्ति का ध्यान भंग हुआ और वह गेंद को स्लॉग करने की कोशिश में लेग स्टंप पर लगा बैठी। यह लंच से पहले 58वें ओवर की अंतिम गेंद थी।

Read More

बिहार रुरल लीग का ट्रायल 7 दिसंबर से शुरू, कई जिलों के लिए जारी हुआ शेड्यूल

पटना, 6 दिसंबर 2025: बिहार में प्रतिभाशाली ग्रामीण खिलाड़ियों को मंच देने के उद्देश्य से आयोजित होने वाली बिहार रुरल लीग के ट्रायल का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। विभिन्न जिलों में निर्धारित तिथियों पर ट्रायल आयोजित किए जाएंगे, जिनमें सैकड़ों क्रिकेटरों के भाग लेने की संभावना है। मीडिया प्रभारी रूपक कुमार ने बताया कि ट्रायल की शुरुआत 7 दिसंबर से होने जा रही है।

मोतिहारी में 7 दिसंबर से ट्रायल की शुरुआत

ट्रायल का पहला चरण गांधी मैदान, मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) में 7 दिसंबर से शुरू होगा। अभिषेक कुमार को जिला कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। गुलाब खान (मो.– 9955888412) और अभिषेक कुमार छोटू (मो.– 9546216704) संयोजक/सह-संयोजक के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे।

8 दिसंबर को इन जगहों पर होगा ट्रायल

बड़ा रमना मैदान, पश्चिमी चंपारण में 8 दिसंबर से ट्रायल होंगे। जिसमें विश्वजीत कुमार (मो.– 9709623199) को संयोजक बनाया गया है। ओम कुमार सिंह और सरफराज अहमद सहयोगी के रूप में उपस्थित रहेंगे।

गोपालगंज जिले में ट्रायल टुन्ना गिरी क्रिकेट अकादमी में 8 दिसंबर से शुरू होगा। यहां संतोष कुमार मिश्रा (मो.– 6201698268) और प्रिंस कुमार सिंह को संयोजक नियुक्त किया गया है।

सारण जिले में ट्रायल राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित होगा।सुनील कुमार सिंह (मो.– 9334640879) को वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है। सारण जिला क्रिकेट संघ की अध्यक्ष इंदु कुमारी (मो.– 8709224120) पूरे ट्रायल प्रक्रिया की निगरानी और संचालन की जिम्मेदारी संभालेंगी।

सिवान और पटना में ट्रायल 14 दिसंबर को

बिहार रुरल लीग का ट्रायल सिवान के सिवान स्टेडियम में आयोजित होगा। इसके लिए सोनू कुमार गुप्ता (मो.– 8804374327) को संयोजक की भूमिका दी गई है। वहीं पटना में ट्रायल शाखा मैदान में 14 दिसंबर से शुरू होगा। यहां वरिष्ठ खिलाड़ी रूपक कुमार (मो.– 9334450416) को कोऑर्डिनेटर तथा संतोष कुमार को कन्वेनर बनाया गया है।

ग्रामीण प्रतिभाओं को मिलेगा बड़ा मंच

बिहार रुरल लीग ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी क्रिकेट प्रतिभाओं को राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का अवसर देती है। ट्रायल प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए सभी जिलों में कोऑर्डिनेटर और संयोजकों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

Read More

डीपीएस पटना ईस्ट में एक्सेलसियर 2025 का दूसरा दिन रोमांच से भरपूर, कई टीमों ने फाइनल में बनाई जगह

पटना, 5 दिसंबर 2025: दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना ईस्ट में आयोजित तीन दिवसीय इंटर-स्कूल स्पोर्ट्स एक्स्ट्रावैगेंज़ा ‘एक्सेलसियर 2025’ का दूसरा दिन रोमांच, ऊर्जा और उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन का गवाह बना। अंडर-16 (बालक एवं बालिका) वर्ग में खेले गए नॉकआउट और सेमीफाइनल मुकाबलों ने टूर्नामेंट को और अधिक रोचक बना दिया। खिलाड़ियों के जज्बे और खेल भावना ने मैदान में उपस्थित सभी लोगों को प्रभावित किया।

एथलेटिक्स से हुई रोमांचक दिन की शुरुआत

दूसरे दिन की शुरुआत एथलेटिक्स की विभिन्न ट्रैक और फील्ड स्पर्धाओं से हुई। 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, रिले रेस, हाई जंप और अन्य इवेंट्स में खिलाड़ियों ने अपनी गति, तकनीक और स्टैमिना का बेहतरीन प्रदर्शन किया। एथलेटिक्स स्पर्धाओं में डीपीएस पटना ईस्ट, लिट्रा वैली और लीड्स एशियन स्कूल के खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला।

फुटबॉल: सेमीफाइनल में दिखा कौशल और रणनीति

फुटबॉल के मैदान पर आज सेमीफाइनल मुकाबलों में जोरदार टक्कर देखने को मिली। पहले सेमीफाइनल में ट्रिनिटी ग्लोबल ने बेहतरीन आक्रमण और सटीक पासिंग के दम पर लिट्रा वैली को 8-1 से हराते हुए फाइनल में स्थान पक्का किया। दूसरे सेमीफाइनल में डीपीएस पटना ईस्ट ने त्रिभुवन को 3-1 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 6 दिसंबर को प्रातः 9 बजे खेला जाएगा।

बास्केटबॉल में रोमांच चरम पर

बास्केटबॉल कोर्ट पर बालक और बालिका दोनों वर्ग में मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। बालक वर्ग में डीपीएस पटना ईस्ट ने गोविंदा इंटरनेशनल को 35-12 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया, जहाँ उनका सामना ट्रिनिटी ग्लोबल से होगा। बालिका वर्ग में सेंट जोसेफ कॉन्वेंट, जेठुली ने डीपीएस पटना ईस्ट को 12-06 से हराते हुए चैंपियनशिप अपने नाम की।

कबड्डी में दांव-पेच का अद्भुत प्रदर्शन

कबड्डी के अखाड़े में खिलाड़ियों ने अपनी ताकत, तेज़ी और रणनीतिक समझ का शानदार प्रदर्शन किया। पहले मुकाबले में डीपीएस पटना ईस्ट ने लीड्स इंटरनेशनल को 71-68 से हराया। दूसरे मुकाबले में त्रिभुवन ने बिशप स्कॉट बॉयज़ को 61-37 से मात देकर अपनी क्षमता का परिचय दिया।

वॉलीबॉल में मे फ्लावर स्कूल बना चैंपियन

वॉलीबॉल कोर्ट पर आज खेले गए मुकाबले में मे फ्लावर स्कूल ने शिवम कॉन्वेंट को सीधे दो सेटों में पराजित कर चैंपियनशिप जीत ली। शानदार स्मैश और ब्लॉक ने दर्शकों का खूब उत्साह बढ़ाया।

प्रधानाचार्य का प्रेरणादायी संदेश

विद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश अल्फ्रेड ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा, “खेल सिर्फ हार-जीत का भाव नहीं, बल्कि अनुशासन, सहयोग और दृढ़ संकल्प का पाठ पढ़ाता है। आज बच्चों ने जिस स्तर की खेल भावना दिखाई है, वह सराहनीय है।”

कल होंगे सभी फाइनल मुकाबले

6 दिसंबर को टूर्नामेंट का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। इस दौरान सभी फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे और उसके बाद दोपहर 12 बजे से पुरस्कार वितरण का आयोजन होगा। दूसरे दिन के ऊर्जावान और प्रतिस्पर्धी प्रदर्शन ने अंतिम दिन के मुकाबलों को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ा दी है।

Read More

परमेश्वर राय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट: लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट क्वार्टर फाइनल में, लक्ष्य इंजीटेक ने प्री क्वार्टर में पहुंची

पटना, 5 दिसंबर: लर्निंग स्कूल आफ क्रिकेट ने परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं लक्ष्य इंजीटेक क्रिकेट एकेडमी ने भी प्री अपना मैच जीतकर प्री क्वार्टर मुकाबले में जगह बना ली। लर्निंग स्कूल आफ क्रिकेट ने जहां हैप्पी हाईस्कूल को 77 रन से पराजित किया। वहीं लक्ष्य इंजीटेक क्रिकेट एकेडमी ने सीएबी पर 81 रन से जीत दर्ज की। मुकाबला जीएसए ग्राउंड पर खेला जा रहा है।

लर्निंग स्कूल आफ क्रिकेट और हैप्पी हाईस्कूल के बीच खेले गए लीग के पहले प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले में लर्निंग स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 21 ओवर में दो विकेट खोकर 205 रन बनाए। लर्निंग की ओर से अमन ने 82 और रजनिश ने नाबाद 55 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज रवि ने 27 रन का योगदान दिया। जवाब में हैप्पी हाईस्कूल के बल्लेबाज निर्धारित 21 ओवर में नौ विकेट खोकर 128 रन ही बना सके। हैप्पी की ओर से सर्वाधिक 50 रन रोहन सिंह ने बनाए। विजेता टीम के विनय कुमार को प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
लर्निंग स्कूल आफ क्रिकेट: 21 ओवर में 2 विकेट पर 205 रन, अमन 82,रजनिश 66 नाबाद, रवि कुमार 27, अतिरिक्त 23, रोहित राज रोहित राज 1/41, हिमांशु कुमार 1/37।
हैप्पी हाईस्कूल: 21 ओवर में 9 विकेट पर 128 रन, रोहन सिंह 50, अनुज कुमार 29, हिमांशु कुमार 14, अतिरिक्त 20, विनय कुमार 4/11, हरि ओम 4/43।

लक्ष्य इंजीटेक क्रिकेट एकेडमी ने जीता मुकाबला

दिन के दूसरे सुपर नॉकआउट मुकाबले में सीएबी ने टॉस जीतकर लक्ष्य इंजीटेक क्रिकेट एकेडमी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य इंजीटेक क्रिकेट एकेडमी ने अनमोल रतन के 63, तंजिल मल्लिक के 28, वशील रमहम के 28 व पीयूष भारती के 23 रन की बदौलत 21 ओवर में आठ विकेट पर 185 रन बनाए। जवाब में सीएबी की पूरी टीम 13।2 ओवर में 104 रन पर सिमट गयी। इस तरह लक्ष्य इंजीटेक क्रिकेट क्रिकेट एकेडमी ने 81 रन से मैच अपने नाम कर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह सुनिश्चित कर ली। विजेता टीम के अनमोल को शाहपुर विधायक राकेश ओझा ने प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

संक्षिप्त स्कोर
लक्ष्य इंजीटेक क्रिकेट एकेडमी : 21 ओवर में 8 विकेट खोकर 185 रन: अनमोल रत्न 63, तंजिल मल्लिक 28, पीयूष भारती 23, वशील रमहेम 28, अतिरिक्त 29, योर्कर कुमार 3/33 उज्ज्वल राणा 2/24, राजकुमार 1/24, गौरव 1/35, आयुष कुमार 1/22।
सीएबी: 13।2 ओवर 104 रन पर आलआउट, आयुष कुमार 53, गौरव 10, अतिरिक्त 27, मो अयान 4/29, अनमोल रत्न 3/19, वशील रमहेम 2/19।

Read More

डीपीएस पटना ईस्ट में ‘एक्सेल्सियर 2025’ का भव्य आगाज, 13 स्कूलों के 400 से अधिक खिलाड़ी शामिल

पटना, 4 दिसंबर 2025: दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना ईस्ट में इंटर-स्कूल स्पोर्ट्स एक्स्ट्रावैगेंज़ा “एक्सेल्सियर 2025” का भव्य शुभारंभ उत्साह और उमंग के साथ किया गया। 4 से 6 दिसंबर तक चलने वाला यह तीन दिवसीय खेल महोत्सव विद्यार्थियों में खेल कौशल, टीम भावना और अनुशासन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। उद्घाटन कार्यक्रम विद्यालय के मुख्य खेल मैदान में शानदार वातावरण में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9:15 बजे मुख्य अतिथियों और गणमान्य व्यक्तियों के आगमन और स्वागत से हुई। इसके बाद 9:30 बजे औपचारिक स्वागत समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि लिट्रा वैली पब्लिक स्कूल, पटना के प्राचार्य डेसमंड जूड डी मोंटे, डीपीएस पटना ईस्ट के प्रो वाइस चेयरमैन श्री अमित प्रकाश, प्राचार्य डॉ. राकेश अल्फ्रेड तथा डिप्टी हेड मोहम्मद अशफ़ाक़ इक़बाल द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि डेसमंड जूड डी मोंटे और प्राचार्य डॉ. राकेश अल्फ्रेड ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को उत्कृष्टता, अनुशासन और निरंतर प्रयास की प्रेरणा दी।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समा

उद्घाटन समारोह को यादगार बनाने के लिए विद्यार्थियों ने नृत्य, संगीत और योग की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। इसके बाद प्रतिभागी विद्यालयों द्वारा आयोजित मार्च-पास्ट परेड ने अनुशासन, एकता और ऊर्जावान टीम स्पिरिट का शानदार प्रदर्शन किया। इसके साथ ही शपथ ग्रहण समारोह और टॉर्च रिले ने खेलों की भावना को नई ऊँचाइयों पर पहुंचाया।

सुबह 10 बजे कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन किया गया, जिसके बाद सभी खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई। इस दौरान 400 से अधिक खिलाड़ी और 13 विद्यालय ने भाग लिया। “एक्सेल्सियर 2025” में इस वर्ष फ़ुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी और एथलेटिक्स सहित कई प्रमुख खेलों का आयोजन किया जा रहा है। तेरह स्कूलों के चार सौ से अधिक खिलाड़ी प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे हैं। 400 मीटर, 1500 मीटर, हाई जंप, शॉटपुट और डिस्कस थ्रो की विभिन्न हिट्स का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन ने सभी अभिभावकों, प्रतिभागियों और अतिथियों के सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों के समग्र विकास को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता दोहराई।

पहले दिन के मुकाबलों के परिणाम

  • कबड्डी
    लीड्स इंटरनेशनल ने क्राइस्ट चर्च स्कूल को 68-58 से पराजित किया।
    त्रिभुवन ने शिवम कॉन्वेंट को रोमांचक मुकाबले में 57-56 से मात दी।
  • वॉलीबॉल
    मे फ्लावर स्कूल ने ट्रिनिटी ग्लोबल को हराया।
    त्रिभुवन ने बिशप स्कॉट बॉयज़ स्कूल को पराजित किया।
    मे फ्लावर ने डीपीएस पटना ईस्ट पर जीत दर्ज की।
  • बास्केटबॉल (बालक वर्ग)
    गोविंदा इंटरनेशनल ने लिट्रा वैली को हराया।
    ट्रिनिटी ग्लोबल ने बिशप स्कॉट बॉयज़ स्कूल को मात दी।
  • बास्केटबॉल (बालिका वर्ग)
    लोयला ने लिट्रा वैली को हराया।
    सेंट जोसेफ जेठुली ने गोविंदा इंटरनेशनल को मात दी।
  • फ़ुटबॉल
    ट्रिनिटी ग्लोबल ने बिशप स्कॉट बॉयज़ स्कूल को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया।
    त्रिभुवन ने क्राइस्ट चर्च को 5-0 से पराजित कर अगले दौर में जगह बनाई।

 

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.