Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

बीसीए के ऊपर बेबुनियाद आरोप लगाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई :- कुमार अरविंद

पटना। बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित बिहार क्रिकेट लीग व बीसीए को बदनाम करने के लिए बीते कुछ दिनों से तरह-तरह के आपत्तिजनक व बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं।जबकि कल एक शख्स ने सारी हदें पार करते हुए बीसीएल का तार पाकिस्तानी आतंकवादियों से जुड़े होने का भ्रामक अफवाह फैलाने का प्रयास किया है।

बिहार क्रिकेट संघ के कार्यकारी सचिव कुमार अरविंद ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बीसीए और बीसीएल पर आपत्तिजनक और बेबुनियाद आरोप लगाने वालों को अब मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा और बीसीएल का संबंध पाकिस्तानी आतंकवादियों से जुड़े होने का जो भ्रामक अफवाह फैलाया जा रहा है वह पूरी तरह से मनगढ़ंत, बेबुनियाद और घोर आपत्तिजनक है जिसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं।

कुमार अरविंद ने कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग के मास्टरमाइंड और उसके चमचों ने नीचता की सारी हदें पार कर दी है। जिस पर बीसीए आपातकालीन बैठक कर कमेटी ऑफ मैनेजमेंट के समक्ष ठोस कार्रवाई करने की अनुशंसा करेंगी और जिस शख्स ने ऐसी गिरी हुई हरकत की है उसके ऊपर पूर्व में कई संगीन मामले दर्ज हैं। जिसमें साइबर क्राइम कर हिंदू धर्म के देवी-देवताओं के ऊपर अभद्र टिप्पणी कर देश की एकता और अखंडता को तोड़ने व अशांति फैलाने के जुर्म में सजा भी काटे जाने की सूचना है। उस प्राथमिकी को पुनः रिओपन कर निष्पक्ष जांच कराने पर भी विचार किया जाएगा कि आखिर किसके इशारे पर यह आदमी देश की एकता-अखंडता  पर आघात पहुंचाने वाली बयानबाजी लगातार करते आ रहा है।

 क्योंकि शक और संदेह की सुई घूमनें लगी है। जिससे यह स्पष्ट होता है कि कुंठित मानसिकता का यह व्यक्ति कितना देश भक्त है और कितना नहीं।

वास्तविकता यह है कि बिहार क्रिकेट संघ ने बिहार क्रिकेट लीग का सफल आयोजन कर अद्वितीय कार्य किया है और बीसीएल के माध्यम से हम लोग बिहार के प्रतिभावान खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर का मंच देना चाहते हैं जो कुछ लोगों को हजम नहीं हो पा रहा है।

वहीं खेल और खिलाड़ियों का सदैव अहित चाहने वाले गैंग के लोग विघ्न-बाधा उत्पन्न कर बीसीएल के आयोजन पर पूर्णविराम लगाना चाह रहे हैं और सफलता नहीं मिल पा रही है तो अपना मानसिक संतुलन खोकर अनर्गल बयानबाजी करते फिर रहे हैं।

चाहे टुकड़े-टुकड़े गैंग के मास्टरमाइंड जितना मनगढ़ंत आरोप लगाते फिरे वो अपने नापाक इरादों में कभी कामयाब नहीं हो पाएंगे और बीसीए दृढ़- निश्चय के साथ बीसीएल का निरंतर आयोजन कर बिहार के प्रतिभावान खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेगा।

बिहार क्रिकेट संघ के समस्त पदाधिकारियों, सभी जिला संघों के सम्मानित पदाधिकारियों व समस्त सपोर्टिंग स्टाफों सहित समस्त सच्चे देशवासियों के लिए मां और मुल्क एक है और हम सभी देशवासी भाई -भाई हैं । जिसमें अगर कोई फूट डालकर अशांति फैलाना चाहेगा तो उसका निश्चित रूप से मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

Read More

बिहार में इतिहास रचने को तैयार ISTAF सेपकटाकरा विश्व कप 2025, जानें कब से कब तक खेला जाएगा वर्ल्ड कप का मुकाबला

बिहार: बिहार की ऐतिहासिक भूमि पर खेल इतिहास का एक नया अध्याय लिखा जा रहा है। ISTAF सेपकटाकरा विश्व कप 2025 का आयोजन 20 से 25 मई के बीच होने जा रहा है, जिसमें दुनिया भर के 20 देशों की टीमें अपने बेहतरीन कौशल का प्रदर्शन करेंगी।

इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के ग्रुप निर्धारण (ड्रॉ) कार्यक्रम का आयोजन 17 मार्च 2025 को पटना के होटल ताज में भव्य रूप से किया गया। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय सेपकटाकरा महासंघ (ISTAF), एशियाई सेपकटकरा महासंघ (ASTAF) और भारतीय सेपकटकरा महासंघ (STFI) के पदाधिकारियों ने टूर्नामेंट की तैयारियों की समीक्षा की।

सेपकटाकरा की वैश्विक जंग में भिड़ेंगे 20 देश

इस विश्व कप में सेपकटाकरा खेल का दबदबा साबित करने के लिए भारत, ब्राजील, चीन, चीनी ताइपे, फ्रांस, इंडोनेशिया, इटली, ईरान, जापान, मलेशिया, म्यांमार, नेपाल, न्यूजीलैंड, पोलैंड, सिंगापुर, श्रीलंका, स्विट्जरलैंड, थाईलैंड, अमेरिका और वियतनाम की टीमें भाग लेंगी।

बिहार सरकार का ऐतिहासिक योगदान

इस आयोजन के लिए बिहार सरकार का विशेष आभार व्यक्त किया गया है। जिनकी दूरदर्शिता, समर्पण और अथक प्रयासों से बिहार अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों के नक्शे पर मजबूती से उभरा है। ISTAF और ASTAF ने बिहार को सेपकटाकरा का एक वैश्विक केंद्र बनाने की दिशा में उठाए गए कदमों की सराहना की है।

बिहार को खेल महाशक्ति बनने की ओर एक बड़ा कदम

अंतरराष्ट्रीय सेपकटाकरा महासंघ (ISTAF) और एशियाई सेपकटाकरा महासंघ (ASTAF) ने बिहार को खेल महाशक्ति के रूप में उभरते देखा है। यह टूर्नामेंट न केवल भारत के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल बनेगा। बिहार सरकार की खेल संरचना, प्रशिक्षण सुविधाओं और अंतरराष्ट्रीय आयोजन क्षमता की सराहना की गई है।

बिहार में आयोजित सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि बनेगा इतिहास का हिस्सा

ISTAF सेपकटाकरा विश्व कप 2025 महज एक खेल आयोजन नहीं बल्कि भारत के खेल उत्थान का प्रतीक बनेगा। यह टूर्नामेंट भारत की वैश्विक खेल भागीदारी और सेपकटाकरा में नेतृत्व को दर्शाएगा।

बिहार में एक वैश्विक सेपकटाकरा परिवार के रूप में इस खेल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए तैयार हो जाएं। बिहार 2025 को सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं बल्कि उस ऐतिहासिक क्षण के रूप में याद किया जाएगा जब दुनिया में  सेपकटाकरा की असली शक्ति देखी जाएगी।

Read More

BCA U-23: नालंदा ने बनाया रिकॉर्ड, शेखपुरा को 273 रनों के विशाल अंतर से हराया

नवादा: लौंद हाई स्कूल खेल मैदान में रविवार को बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित डोमेस्टिक मेंस अंडर-23 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में नालंदा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शेखपुरा को 273 रनों के विशाल अंतर से हराकर नया रिकॉर्ड बनाया।

टॉस जीतकर शेखपुरा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। नालंदा ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 332 रन बनाए। टीम की ओर से गौतम कुमार (75 रन) और लव कुमार (70 रन) ने शानदार अर्धशतक जड़े। आदित्य (45 रन), नमन गौरव (38 रन), राजीव रंजन (35 रन), कुश (30 रन) और सिद्धार्थ (11 रन) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं।शेखपुरा के लिए आर्यस अमन ने 10 ओवर में 64 रन देकर 3 विकेट झटके।

शेखपुरा की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखरी

332 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी शेखपुरा की टीम सिर्फ 11.1 ओवर में 59 रन पर सिमट गई। टीम के लिए सचिन (12 रन) और सूरज विजय (10 रन) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके।

नालंदा के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। कुंदन कुमार ने 6 रन देकर 4 विकेट, आदित्य राज ने 16 रन देकर 3 विकेट, और फैज़ान अख्तर ने 5 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

आदित्य राज बने ‘मैन ऑफ द मैच’

अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर नालंदा के आदित्य राज को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इस ऐतिहासिक जीत पर नालंदा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष अजय कुमार, सचिव गोपाल सिंह, पूर्व सचिव सय्यद जावेद इकबाल, कोषाध्यक्ष मनोरंजन कुमार, संयुक्त सचिव संजीव कुमार सहित संघ के अन्य पदाधिकारियों ने नालंदा टीम को बधाई दी।

Read More

गया जिला अंडर-23 क्रिकेट टीम घोषित, वहाब के नेतृत्व में नवादा के लिए टीम हुई रवाना

गया जिला क्रिकेट संघ द्वारा अंडर-23 आयु वर्ग की जिला टीम को अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए आज नवादा रवाना किया गया। टूर्नामेंट के तहत पहला मुकाबला गया और नालंदा के बीच 50 ओवरों का होगा, जो कल नवादा क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

गया टीम की कप्तानी वहाब राजा को सौंपी गई है, जबकि उप-कप्तान की जिम्मेदारी मयंक पांडे निभाएंगे। गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलस्कार सिंह और सचिव असद शाहीन ने टीम के खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के लिए कलर ड्रेस प्रदान कर सम्मानित किया और शानदार प्रदर्शन व जीत की उम्मीद जताई।

गया जिला अंडर-23 क्रिकेट टीम

वहाब राजा (कप्तान), मयंक पांडे (उप-कप्तान), नीरज कुमार, राहुल कुमार भारती, मो. कौसर इमाम, प्रवीण रॉय, चंद्र प्रकाश, रोहित सिंह राजपूत, उज्जवल कुमार,  मो. उसामा खान, आर्यन रंजन, ऋषि राज, मुकेश रामाधिन दुबे, युवराज सिंह, प्रभाकर कुमार दुबे, राजीव रोहित शर्मा, आदर्श कुमार

स्टैंडबाई: उत्कल कुमार, आयुष कुमार, निशांत कुमार निराला, मो. हमजा, शिवम राज। कोच: शुभम कुमार, टीम मैनेजर: दिलीप कुमार शर्मा।

इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के ऑब्जर्वर प्रियंका कुमार, मंगल कुमार, राजेश कुमार, रोहित कुमार, अबूजर पठान, उप सचिव अशोक, उपाध्यक्ष दिवेश आनंद और कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी उपस्थित रहे। टीम के कोच शुभम कुमार और मैनेजर दिलीप कुमार शर्मा हैं, जो खिलाड़ियों को इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में मार्गदर्शन देंगे।

गया जिला क्रिकेट संघ ने पूरी टीम को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि खिलाड़ी जिले का नाम रोशन करेंगे।

Read More

लक्ष्मण सिंह स्मृति अंडर-15 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट अब 20 मार्च से पटना में, तैयारी अंतिम चरण में

पटना, 16 मार्च। आगामी 20 मार्च से कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड (खेमनीचक, पटना) में सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित होने वाले लक्ष्मण सिंह मेमोरियल अंडर-15 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

यह जानकारी देते हुए सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने बताया कि पहले यह प्रतियोगिता 18 मार्च से शुरू होनी थी पर भाग लेने वाली टीमों के प्रबंधकों के आग्रह पर इसकी तिथि विस्तारित कर 20 मार्च की गई है।

फाउंडेशन के महासचिव सह आयोजन सचिव नवीन कुमार बताया कि इस आयोजन में 24 टीमों को भाग लेने की अनुमति दी जायेगी। उन्होंने कहा कि 24 से ज्यादा इंट्री आने के बाद लॉटरी के जरिए टीमों का चयन किया जायेगा। सभी मैच नॉक आउट आधार पर 25-25 ओवरों के खेले जायेंगे।

उन्होंने कहा कि इस आयोजन में पुरस्कारों की बरसात होगी। विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी समेत कई आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे। प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट विकेटकीपर, मैन ऑफ द टूर्नामेंट समेत कई अन्य पुरस्कार भी दिये जायेंगे। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीमें संतोष तिवारी से 9386962380 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता ममें खेलने हेतू आयु प्रमाण पत्र और आधार कार्ड साथ लाना होगा।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.