लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन न्यूज़ीलैंड ने धाकड़ बल्लेबाजी की। दिन का खेल समाप्त होने तक पहली पारी में न्यूजीलैंड ने 3 विकेट पर 246 रन बनाए। डेवोन कॉनवे 136 और हेनरी निकोल्स 46 रन बनाकर नाबाद रहे। दिन के खेल में पूरे ओवर नहीं डाले जा सके और कुल 86 ओवरों का खेल संभव हुआ।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद अच्छी रही। टॉम लैथम और डेवोन कॉनवे ने पहले विकेट के लिए 58 रन की भागीदारी की। अच्छे लय में नजर आ रहे लैथम 23 रन बनाकर रॉबिन्सन की गेंद पर आउट हुए। रॉबिन्सन का यह पहला टेस्ट विकेट था। इसके बाद केन विलियमसन भी 13 रन बनाकर आउट हो गए और न्यूजीलैंड का कुल स्कोर 86/2 हो गया।
रॉस टेलर (14) ने क्रीज पर टिकने का प्रयास जरुर किया लेकिन वह ऐसा करने में सफल नहीं रहे और रॉबिन्सन का शिकार हो गए। 3 विकेट 114 रन पर गिरने के बाद न्यूजीलैंड की टीम थोड़ी मुश्किल में नजर आई लेकिन पहला ही टेस्ट मैच खेल रहे डेवोन कॉनवे ने हेनरी निकोल्स के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए शतकीय भागीदारी निभाई और अपना पहला टेस्ट शतक जड़कर इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया।
लॉर्ड्स जैसे मैदान पर डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ना इस कीवी बल्लेबाज के लिए गर्व की बात होगी। कॉनवे और निकोल्स दिन की अंतिम गेंद तक खड़े रहे और अविजित 132 रन जोड़े। इस दौरान कॉनवे 136 और निकोल्स 46 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट पर 246 रन रहा। इंग्लैंड के लिए रॉबिन्सन ने 2 और एंडरसन ने 1 विकेट झटका।