गया से 50 से 60 किलोमीटर के दूरी पर ईटवाँ रौशनगंज इलाके में आने वाले दिनों में एसएससी एकेडमी ऑफ स्पोर्ट्स एंड कल्चर की शुरुआत की जाएगी। इस एकेडमी की शुरुआत रेयान शाही क्रिकेट एकेडमी के सह सहयोग से किया जाएगा। जिसकी जानकारी अबुजर पठान ने दी।
रेयान शाही क्रिकेट एकेडमी के निदेशक तरुण कुमार ने बताया कि एसएससी एकेडमी ऑफ स्पोर्ट्स एंड कल्चर का शुभारंभ अक्टूबर और नवंबर में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह एकेडमी उपेंद्र नाथ वर्मा स्टेडियम, ईटवाँ रौशनगंज में शुरू किया जाएगा।
आप लोगों को बता दूं कि ईटवाँ रौशनगंज का इलाका नक्सलियों का इलाका माना जाता है। इस पर तरुण कुमार ने कहा कि हमनें ऐसा इलाका को बेहतर बनाने के लिए इस इलाके का चयन किया।
उन्होंने यह भी कहा इस इलाके के बच्चें में प्रतिभा की कमी नही है। बस कमी है तो सही मार्गदर्शन की, जो आने वाले दिनों में एसएससी एकेडमी ऑफ स्पोर्ट्स एंड कल्चर की शुरुआत होते ही बच्चों को सही मार्गदर्शन मिलने लगेगा और यहाँ के बच्चें भी जिला और राज्य क्रिकेट में अपना नाम रौशन करे।