Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी थिसारा परेरा ने अचानक संन्यास लेकर सबको चौकया

श्रीलंका के स्‍टार ऑलराउंडर थिसारा परेरा ने सोमवार को अचानक अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लेकर चौंका दिया है। परेरा ने पुष्टि कर दी है कि वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 32 साल के थिसारा परेरा ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लेने के फैसला की जानकारी प्रशासन को दे दी है। 

ऑलराउंडर का यह फैसला तब आया है जब हाल ही में खबर आई थी कि श्रीलंका क्रिकेट के चयनकर्ता थिसारा परेरा सहित कई सीनियर क्रिकेटरों को वनडे टीम से बाहर करने पर विचार कर रही है।

श्रीलंका क्रिकेट के सूत्रों ने कहा कि परेरा ने इसी वजह से अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लेने का मन बनाया है। श्रीलंका क्रिकेट चयनकर्ताओं ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह श्रीलंका वनडे टीम से कई वरिष्‍ठ खिलाड़‍ियों को ड्रॉप करने के बारे में विचार कर रहे हैं। श्रीलंका को आगे बांग्‍लादेश और इंग्‍लैंड का दौरा करना है।

श्रीलंका क्रिकेट के वरिष्‍ठ अधिकारी ने न्‍यूजवायर से बातचीत में कहा कि चयनकर्ता सीनियर खिलाड़ी जैसे दिमुथ करुणारत्‍ने, एंजेलो मैथ्‍यूज, दिनेश चंडीमल, सुरंगा लकमल और थिसारा परेरा को आगामी सीमित ओवर दौरों पर नहीं चुनना चाहती। श्रीलंका को बांग्‍लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज जबकि इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज दोनों खेलना है।

थिसारा परेरा श्रीलंका के ऐसे पहले क्रिकेटर

बता दें कि थिसारा परेरा ने कुछ समय पहले ही लगातार 6 गेंदों में 6 छक्‍के जड़ने का कारनामा किया था। परेरा ने घरेलू क्रिकेट में लगातार छह छक्‍के जड़ने का कारनामा किया। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने आर्मी स्‍पोर्ट्स क्‍लब के लिए खेलते हुए ब्‍लूमफील्‍ड के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेली।

परेरा ने दिलहान कूरे को अपना शिकार बनाया, जिनके ओवर में उन्‍होंने लगातार 6 छक्‍के जड़ने का कमाल किया। परेरा एक ओवर में छह छक्‍के जड़ने वाले पहले श्रीलंकाई क्रिकेटर बन गए हैं। वैसे वह दुनिया के 9वें और 50 ओवर के मैच में लगातार छह छक्‍के जमाने वाले दूसरे बल्‍लेबाज बने। इस तरह थिसारा परेरा ने सीमित ओवर के क्रिकेट को लेकर अपनी तैयारी का ब्‍योरा दिया था।

बता दें कि थिसारा परेरा ने 2009 में डेब्‍यू के बाद 6 टेस्‍ट, 166 वनडे और 84 टी20 इंटरनेशनल मैचों में श्रीलंका टीम का प्रतिनिधित्‍व किया। परेरा ने 6 टेस्‍ट में 203 रन बनाए और 11 विकेट लिए। वहीं 166 वनडे में उन्‍होंने 2338 रन बनाए और 175 विकेट चटकाए। 84 टी20 इंटरनेशनल मैचों में परेरा ने 1204 रन और 51 विकेट लिए। परेरा ने अपने इंटरनेशनल करियर में एक वनडे शतक जमाया। 2019 में न्‍यूजीलैड के खिलाफ माउंट मॉनगनुई में परेरा ने 140 रन की पारी खेली थी।


Read More

पटना में होगा क्रिकेट का महाकुंभ: दिल्ली कैपिटल्स ALPHA विंटर कप U-14 टूर्नामेंट का आयोजन 11 जनवरी से

पटना: क्रिकेट में अपना भविष्य तलाश रहे युवा खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा अवसर आ रहा है। दिल्ली कैपिटल्स ALPHA विंटर कप U-14 टूर्नामेंट का आयोजन 11 जनवरी 2025 को पटना के DCACA मैदान, बलुआ, नियोरागंज में किया जाएगा। यह टूर्नामेंट उन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए है, जो अपनी क्रिकेट कौशल को बड़े मंच पर दिखाना चाहते हैं।

इस टूर्नामेंट को Prarambhika World School द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें भाग लेंगी, और सभी मैच 25 ओवर के लीग प्रारूप में खेले जाएंगे।

पुरस्कार और मान्यता

खिलाड़ियों के प्रदर्शन को पहचानने और प्रोत्साहित करने के लिए आयोजकों ने शानदार पुरस्कारों की घोषणा की है:

🏆 विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी

📜 सभी फाइनलिस्ट खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र

🥇 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को मेडल

🏅 मैन ऑफ द मैच को ट्रॉफी

🏏 सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को बैटिंग ग्लव्स

🎯 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को जूते

🎽 मैन ऑफ द सीरीज़ को दिल्ली कैपिटल्स की आधिकारिक जर्सी

खिलाड़ियों के लिए विशेष सुविधाएं

इस टूर्नामेंट को खिलाड़ियों के लिए और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए निम्न व्यवस्थाएं की गई हैं:

🏠 हॉस्टल सुविधा

🍴 स्पोर्ट्स डाइट के साथ कैंटीन

🚍 परिवहन सुविधा उपलब्ध

पंजीकरण और एंट्री फीस

टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए एंट्री फीस ₹8,000/- निर्धारित की गई है। पंजीकरण के लिए इच्छुक टीमों और खिलाड़ियों से जल्द संपर्क करने की अपील की गई है।

📍 स्थान: DCACA, बलुआ, नियोरागंज, बलुआ, पटना – 801113

📞 संपर्क करें: +91 7903319578

युवाओं के लिए सुनहरा मौका

दिल्ली कैपिटल्स ALPHA विंटर कप न केवल खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धात्मक माहौल देगा, बल्कि उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने का भी मौका प्रदान करेगा। आयोजकों का मानना है कि यह टूर्नामेंट युवाओं के क्रिकेट करियर में एक मील का पत्थर साबित हो सकता है।

Read More

कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग के चौथा सेलेक्शन ट्रायल 5 जनवरी को

पटना, 4 जनवरी। टर्निंग प्वाइंट की ओर से आयोजित होने वाले कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें संस्करण में भाग लेने वाली टीमों के गठन के लिए चौथा सेलेक्शन ट्रायल 5 जनवरी को आयोजित किया जायेगा। यह सेलेक्शन ट्रायल पटना के राजीवनगर स्थित राजीव क्रिकेट एकेडमी (वीणा विद्या निकेतन स्कूल परिसर) के ग्राउंड पर सुबह 8 बजे से आयोजित किया गया है। 

इसकी जानकारी देते हुए टर्निंग प्वायंट के निदेशक सह आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि इस लीग में केवल पटना के स्कूल के छात्र खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं।

ट्रायल प्रभारी सुमित शर्मा ने बताया कि चयन ट्रायल सुबह 8 बजे से आयोजित किया गया है। खिलाड़ी अपने कीट सहित आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र व दो पासपोर्ट साइज दो फोटो के साथ ट्रायल में हिस्सा ले सकते हैं। आयोजन सचिव नवीन कुमार ने बताया कि दूसरे ट्रायल से तीन टीमों का गठन किया जायेगा।

ट्रायल के संबंध में विशेष जानकारी के लिए संयोजक सुमित शर्मा से मोबाइल नंबर 9386760620 पर आयोजन सचिव नवीन कुमार से मोबाइल नंबर 9113311313 और 7782868048 पर संपर्क कर सकते हैं।

Read More

प्लेयर्स प्रमोशनल लीग 2025: बिहार के युवा क्रिकेटर्स के लिए बड़ा मौका, ट्रायल्स 19 जनवरी को

बिहार के उभरते क्रिकेटर्स के लिए शानदार मौका है। प्लेयर्स प्रमोशनल लीग (PPL) ने अंडर-14, अंडर-16 और अंडर-19 श्रेणी के खिलाड़ियों के लिए ट्रायल्स का आयोजन किया है। यह आयोजन बिहार के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का सुनहरा मंच प्रदान करेगा।

ट्रायल का आयोजन 19 जनवरी को किया जाएगा। यह ट्रायल SSR क्रिकेट ग्राउंड, बरका बगीचा, गंगाजल, जे.पी. सेतु के पास, सोनपुर-दीघा ब्रिज, सारण में आयोजित किया जाएगा। इस ट्रायल में अंडर -14 से लेकर अंडर-19 तक के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। इस ट्रायल के लिए 299 रुपए शुल्क भी रखा गया है। ट्रायल लड़के और लड़कियों के भी है। 

प्लेयर्स प्रमोशनल लीग का उद्देश्य प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को उभरने का मौका देना है। चयनित खिलाड़ियों को बेहतरीन कोचिंग, प्रोफेशनल मुकाबले, और अपने खेल को नई ऊंचाई तक ले जाने का अवसर मिलेगा।

आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक खिलाड़ी ट्रायल्स में हिस्सा लेने के लिए आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए www.prakashcricketleague.in जाएं। उसके बाद आप फॉर्म भर सकते है। अन्य जानकारी के लिए आप इस नंबर पर 75495 79402 संपर्क कर सकते है। 

ट्रायल्स का उद्देश्य

1. बिहार के युवा क्रिकेटर्स को मंच प्रदान करना।

2. भविष्य के क्रिकेट सितारों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना।

3. प्रोफेशनल कोच और विशेषज्ञों की निगरानी में क्रिकेट की बारीकियां सिखाना।

 

Read More

सॉफ्टबॉल का प्रशिक्षण शिविर 8 जनवरी से, शार्टलिस्ट प्लेयरों का लिस्ट जारी

पटना, 3 जनवरी। नागपुर में होने वाली 46वी सीनियर राष्ट्रीय महिला व पुरुष सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने वाली संभावित बिहार टीम का प्रशिक्षण शिविर 8 जनवरी से पटना में लगाया जायेगा। यह जानकारी सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष गौतम कनौडिया ने दी।

उन्होंने बताया दो दिन की चयन प्रक्रिया के बाद कुल 47 खिलाड़ियों का लिस्ट कैंप के लिए जारी किया गया है। कैंप के बाद फाइनल टीम की घोषणा की जायेगी। प्रशिक्षण शिविर के दौरान कोच के अलावा चार सदस्यीय चयन समिति भी मौजूद रहेगी। इस चार सदस्यीय चयन समिति में रणधीर कुमार, सौरभ राज, आदित्य कुमार और अनीस कुमार शामिल हैं।

टीम को विपिन कुमार और राजेश कुमार प्रशिक्षण देंगे। ट्रेनिंग कैंप सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के संयुक्त सचिव रुपक कुमार की देखरेख में आयोजित होगा। प्रशिक्षण शिविर सुबह 10 बजे से 1 बजे तक चलेगा।

पुरुष वर्ग
संजीत कुमार (पटना), विष्णु रंजन (वैशाली), मोहम्मद कासिफ (मुजफ्फरपुर), हर्ष कुमार (समस्तीपुर), सौरभ कुमार (पटना), अंकित कुमार (पटना), गौरव राज (पटना), अगस्त्या प्रताप (नालंदा), मोनू कुमार (सारण), राजीव रंजन (सारण), विजय कुमार (पटना), प्रमोद कुमार (पटना), अनीस कुमार (पटना), सौरभ कृष्णा (पटना), गौरव कुमार (पटना), हर्ष राज (नालंदा), आर्यन राज (पटना), वसीम राजा (पटना), तुषार कुमार (मुजफ्फरपुर), प्रशांत कुमार गौरव (मुजफ्फरपुर), आदित्य कुमार (पटना), एएस गौरव (नालंदा), उमंग कुमार सिंह (सारण), अंकित कुमार (सारण), सूजल राज (पटना)।

महिला वर्ग
आरोही राज (पटना), वर्षा सागर (पटना), जागृति श्रीवास्तव (पटना), प्रिंसी कुमारी (पटना), शिवली कुमारी रंजन (पटना), निभा कुमारी (सारण), रुपा कुमारी (मुजफ्फरपुर), दीपा कुमारी (मुजफ्फरपुर), शिखा सोनिया (मुजफ्फरपुर), पूजा कुमारी (सारण), स्वीटी सिंह (पटना), श्रेया रमेश (पटना), अनुष्का मिश्रा (पटना), अभिलाषा (मुजफ्फरपुर), ज्योति कुमारी (पटना), चंदा कुमारी (पटना), रेशमा कुमारी (सारण), अभिलाषा कुमारी (पटना), निभा कुमारी (सारण), गुड़िया कुमारी (सारण), अंजलि कुमारी (पटना), अनुजा कुमारी (सारण)।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.