वैशाली:- वैशाली जिला क्रिकेट संघ के सचिव प्रकाश सिंह ने बीसीए से बर्खास्त सचिव संजय कुमार मंटू से कहा कि आप खिलाड़ियों एवं जिला में भ्रम पैदा ना करे।
उसके बाद वैशाली जिला क्रिकेट संघ के सचिव प्रकाश सिंह ने संजय कुमार मंटू से पूछे कुछ सीधे सवाल :-
1) लोढ़ा कमेटी का अगर ज्ञान आपको है, तो यह बताएं कि लोढ़ा कमेटी में कहां कहा गया है कि कमेटी ऑफ मैनेजमेंट के 8 सदस्य होते हुए भी सचिव अकेला पूरा कमेटी भी चला लेता है, और एसजीएम भी अकेले ही करा लेता है, क्या यह बेवकूफ बनाने वाली बात नहीं? अगर यह एसजीएम था तो बीसीए के और सदस्य क्यों वहां नहीं थे?
2) जिन जिलों का सचिव, घोटाला, रिश्वतखोरी के लिस्ट में आगे है यह लोग कैसे लोढ़ा कमेटी के अनुरूप हो गए? किस कमेटी ऑफ मैनेजमेंट के 8 में से 5 सदस्य जिन निर्णय पर मुहर लगाएंगे वही कमेटी ऑफ मैनेजमेंट में मान्य होता है। आप अकेले किस आधार पर एसजीएम बुला लेते हैं? कभी मैच करवाने कभी कुछ लोढ़ा कमेटी के किस नियम से प्राप्त यह सब शक्ति आपको प्रदान की गई है?
3) लोढ़ा कमेटी में कहां दिया गया है की आप जिला संघ में हस्तक्षेप कर सकते हैं? किस अधिकार के तहत कर सकते हैं? आपको पॉकेट की कमेटी चलानी है, और बिहार को फिर उसी एडहॉक कमेटी के हाथ में सौंप देंगे? इससे किसी खिलाड़ियों का भला नहीं होगा, और बिहार फिर एक बार गर्त में चला जाएगा।
कल के डेट में आप बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली और जय शाह को भी बर्खास्त कर सकते हैं, यह कोई बड़ी बात नहीं होगी अगर यह आपके द्वारा किया जाए तो और अपने आप को बीसीसीआई अध्यक्ष घोषित कर सकते हैं।
भाई मेरे सभी को बोलने की आजादी है, आपके इस तरह के कार्य से खिलाड़ियों को कितनी परेशानी होती है, यह आप नहीं समझते, खिलाड़ियों को परेशान करना बंद करें और झूठ मुठ का यह जो करके बिहार क्रिकेट एसोसिएशन जो 2019 में चुनी हुई कमेटी के सभी सदस्य, निष्कासित सचिव (आपको) छोड़कर एक साथ काम कर रहे हैं, और सभी जिला संघ उनके निर्णय साथ दे रहे हैं यह लोग खिलाड़ियों और जिला संघ से दिग्भ्रमित करना चाहते हैं, जो कि अब यह संभव नहीं है।