Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

भारतीय मुक्केबाजी के पहले द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कोच ओ पी भारद्वाज का निधन

मुक्केबाजी में भारत के पहले द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कोच ओ पी भारद्वाज का लंबी बीमारी और उम्र संबंधी परेशानियों के कारण शुक्रवार को निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे। उनकी पत्नी संतोष का 10 दिन पहले ही बीमारी के कारण निधन हो गया था।

भारद्वाज को 1985 में द्रोणाचार्य पुरस्कार शुरू किये जाने पर बालचंद्र भास्कर भागवत (कुश्ती) और ओ एम नांबियार (एथलेटिक्स) के साथ प्रशिक्षकों को दिये जाने वाले इस सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

पूर्व मुक्केबाजी कोच और भारद्वाज के परिवार के करीबी मित्र टी एल गुप्ता ने पीटीआई -भाषा से कहा, ‘स्वास्थ्य संबंधी कई परेशानियों के कारण वह पिछले कई दिनों से अस्वस्थ थे और अस्पताल में भर्ती थे। उम्र संबंधी परेशानियां भी थी और 10 दिन पहले अपनी पत्नी के निधन से भी उन्हें आघात पहुंचा था। 

‘ भारद्वाज 1968 से 1989 तक भारतीय राष्ट्रीय मुक्केबाजी टीम के कोच थे। वह राष्ट्रीय चयनकर्ता भी रहे।उनके कोच रहते हुए भारतीय मुक्केबाजों ने एशियाई खेल, राष्ट्रमंडल खेल और दक्षिण एशियाई खेलों में पदक जीते। 

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष अजय सिंह ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। सिंह ने कहा, ‘‘ओ पी भारद्वाज मुक्केबाजी खेल के ध्वजवाहक थे। एक कोच के रूप में उन्होंने मुक्केबाजों और प्रशिक्षकों की एक पीढ़ी को प्रेरित किया जबकि एक चयनकर्ता के रूप में उनका काम दूरदर्शी और अद्वितीय रहा।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अपने साथियों के साथ इस अपूरणीय क्षति पर शोक व्यक्त करता हूं और उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना करता हूं।’’ 

भारतीय मुक्केबाजी के अग्रज भारद्वाज राष्ट्रीय खेल संस्थान पटियाला के पहले मुख्य प्रशिक्षक थे। गुप्ता ने कहा, ‘‘उन्होंने पुणे में सेना स्कूल एवं शारीरिक प्रशिक्षण केंद्र में अपना करियर शुरू किया और सेना मशहूर कोच बने। राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनआईएस) ने 1975 में जब मुक्केबाजी में कोचिंग डिप्लोमा का प्रस्ताव रखा तो भारद्वाज को पाठ्यक्रम की शुरुआत के लिय चुना गया था। मुझे गर्व है कि मैं उनके शुरुआती शिष्यों में शामिल था।’’ उन्होंने 2008 में कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी को भी दो महीने तक मुक्केबाजी के गुर सिखाये थे। 

पूर्व राष्ट्रीय कोच गुरबख्श सिंह भी उनके शुरुआती शिष्यों में शामिल थे। सिंह ने कहा, ‘‘मेरी भारद्वाज जी के साथ बहुत अच्छी दोस्ती थी। मैं एनआईएस में उनका शिष्य और सहायक था। उन्होंने ही भारतीय मुक्केबाजों को आगे तक पहुंचाने की नींव रखी थी। ’’ 

राष्ट्रीय महासंघ के पूर्व महासचिव ब्रिगेडियर (सेवानिवृत) पी के एम राजा ने कहा कि भारद्वाज का खेल में अपने योगदान के लिये बहुत सम्मान था। उन्होंने कहा, ‘‘वह सेना खेल नियंत्रण बोर्ड के दिग्गज थे। सही मायनों में वह बेहतरीन कोच और प्रभावशाली व्यक्ति थे। ’’

Read More

क्रिक क्रैश स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट: ट्रांफेट और करुणा क्रिकेट अकादमी ने दर्ज की जीत

पटना, 21 फरवरी: क्रिक क्रैश स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए दो रोमांचक मुकाबलों में ट्रांफेट क्रिकेट अकादमी और करुणा क्रिकेट अकादमी ने जीत दर्ज की। दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मुकाबलों में विपक्षी टीमों को मात दी।

पहला मैच: ट्रांफेट क्रिकेट अकादमी बनाम VKS क्रिकेट अकादमी

पहले मैच में VKS क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ट्रांफेट क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 21 ओवर में 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से रोहित कुमार ने 81 रन और आयुष कुमार ने 66 रनों की शानदार पारी खेली।

जवाब में VKS क्रिकेट अकादमी की टीम 108 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। VKS की ओर से आलोक ने 21 और अंश ने 20 रन बनाए। ट्रांफेट के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें आयुष कुमार ने 3 विकेट झटके। इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए आयुष कुमार को ‘मैन ऑफ द मैच’ से नवाजा गया।

दूसरा मैच: करुणा क्रिकेट अकादमी बनाम YCC क्रिकेट अकादमी

दूसरे मैच में YCC क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। YCC की टीम 25 ओवर में 117 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से आर्यन कुमार ने 28 और राज आर्यन ने 15 रन बनाए। करुणा क्रिकेट अकादमी के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें प्रतीक सिन्हा ने 4 विकेट और रौनक ने 2 विकेट झटके।

करुणा क्रिकेट अकादमी ने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। अविनाश ने 63 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जबकि प्रियांशु ने 14 रन बनाए। YCC की ओर से अभिज्ञान और राज कुमार ने 1-1 विकेट लिया। बेहतरीन गेंदबाजी के लिए करुणा क्रिकेट अकादमी के प्रतीक सिन्हा को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

Read More

कासा पिकोला स्कूली क्रिकेट लीग के लिए तीन और टीमें घोषित

पटना: टर्निंग प्वायंट के तत्वावधान में आयोजित होने वाली कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 के पांचवें संस्करण में भाग लेने वाली तीन और टीमों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है। इसके पहले 6 टीमों की घोषणा की गई है।  

यह जानकारी टर्निंग प्वायंट के निदेशक सह आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि टीमों का गठन पिछले दिनों आयोजित कुल चार सेलेक्शन ट्रायल के आधार पर किया गया है। भाग लेने वाली टीमों को देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों समेत अन्य शैक्षणिक संस्थानों में द्वारा प्रायोजित किया गया है।

मानव रचना लायंस टीम को मानव रचना यूनिवर्सिटी, फरीदाबाद, जीएनआईओटी ब्लास्टर टीम को ग्रेटर नॉएडा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, ग्रेटर नोएडा और आर आई टी चैंपियंस टीम को आर आई टी रुड़की, रुड़की द्वारा प्रायोजित किया गया है।

मानव रचना लायंस : दीपक कुमार, हर्षित सिन्हा (विकेटकीपर), आयुष्मान सिंह (विकेटकीपर), प्रत्यूष राज, श्रवण कुमार, प्रिथिवेश रंजन, आकाश कुमार, हर्षित शर्मा, युवराज, अर्चित खराडे, रोहित कुमार झा, मिहिर कुमार, अमन कुमार, आदर्श आनंद, रुद्रांश राय।

जीएनआईओटी ब्लास्टर : करण कुमार, रवि कुमार (विकेटकीपर), वैभव राज, विशाल कुमार, ईशान राज श्रीवास्तव, हिमांशु कुमार, पीयूष रंजन, सौभाग्य मिश्रा, आरव शर्मा, प्रेम कुमार, स्वजीत दक्षत, अर्णव राज, आयुष्मान जैन, आशीष कुमार, उज्ज्वल कुमार।

आरआईटी चैपियंस : अनमोल तिवारी, सोहन श्रीवास्तव, अंकुश यादव, अंशु कुमार, समर प्रताप सिंह, रक्षित सिंह, विराट वैभव, प्रिंस कुमार, अगस्तय कुमार, हुजाफिया अनहलकू, सम्राट सात्विक, प्रिंस सिंह, पीयूष कुमार, आर्यन सिंह, आदित्य राज (कप्तान)

Read More

46वीं सीनियर नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप के लिए बिहार पुरुष टीम घोषित, अंकित सिंह को सौंपी गई कमान

पटना: आगामी 22 फरवरी से 26 फरवरी 2025 तक महाराष्ट्र के अमरावती में आयोजित 46वीं सीनियर नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप के लिए बिहार पुरुष टीम की घोषणा कर दी गई है। बिहार सॉफ्टबॉल संघ की महासचिव प्राची शर्मा ने टीम का ऐलान किया। इस अवसर पर संघ के मुख्य संरक्षक अजय नारायण शर्मा, कोषाध्यक्ष पवन कुमार पप्पू और रणधीर कुमार मौजूद रहे।

टीम चयन की घोषणा के दौरान संघ के पूर्व सचिव मधु शर्मा और संयुक्त सचिव रूपक कुमार ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद जताई।

बिहार पुरुष सॉफ्टबॉल टीम

अंकित सिंह (कप्तान), सौरव कुमार (उपकप्तान), प्रमोद कुमार, विष्णु कुमार रंजन, मोनू कुमार, संजीत कुमार, आदित्य यादव, उमंग कुमार, वसीम राजा, ए. एस. गौरव, आर्यन राज, अगस्त्य प्रताप, हर्ष राज, आदित्य कुमार, सुजल राज। प्रशिक्षक: बिपिन कुमार, मैनेजर: राजेश कुमार चिन्टू। 

बिहार सॉफ्टबॉल टीम के चयन के बाद सभी खिलाड़ियों में उत्साह देखने को मिला। संघ के पदाधिकारियों ने विश्वास जताया कि बिहार टीम इस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करेगी और राज्य का नाम रोशन करेगी।

Read More

गया जिला क्रिकेट संघ के बैनर तले अंडर-23 का ट्रायल संपन्न, कल ओपन ऐज ग्रुप का होगा ट्रायल

गया: गया जिला क्रिकेट संघ द्वारा गांधी मैदान में जिला स्तरीय अंडर-23 क्रिकेट ट्रायल का आयोजन किया गया। इस ट्रायल में गया जिले के युवा खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। गया जिला क्रिकेट संघ के चीफ सिलेक्टर अबरार समीम के नेतृत्व में सभी प्रतिभागियों की बल्लेबाजी और गेंदबाजी की गहन जांच की गई, जिसके आधार पर जिला स्तरीय क्रिकेट टीम का चयन किया गया।

इस अवसर पर अंडर-19 वर्ग में चयनित खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उन्हें क्रिकेट जर्सी प्रदान की गई। ट्रायल के दौरान कई सम्मानित अतिथि भी मौजूद रहे, जिनमें मोहम्मद नूरेन, छोटे कुमार, बड़े कुमार, गया एथलेटिक्स जिला संघ के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, ऑब्जर्वर प्रियंकर कुमार, मंगल कुमार (बिहार राज्य स्तरीय खिलाड़ी), ऑब्जर्वर रोहित कुमार, ऑब्जर्वर शुभम कुमार, दीपू प्रधान और दिलीप शर्मा शामिल थे।

इस आयोजन में गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलस्कार सिंह, सचिव असद शाहीन, उपाध्यक्ष दिवेश आनंद, उपसचिव अशोक यादव और कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी भी उपस्थित रहे।

ओपन आयु वर्ग का ट्रायल कल 20 फरवरी को

संघ के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि कल 20 फरवरी को ओपन आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए ट्रायल आयोजित किया जाएगा। इस चयन प्रक्रिया से जिले की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को अवसर मिलेगा, जो आगे चलकर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर गया जिला का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.