आईपीएल 2021 के 27वें मैच में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से हराया। चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 218/4 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने मैच के आखिरी गेंद पर जीत हासिल की। किरोन पोलार्ड ने 34 गेंदों में 87 रनों की धुआंधार पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और जयंत यादव एवं नाथन कूल्टर-नाइल की जगह जेम्स नीशम एवं धवल कुलकर्णी को शामिल किया गया। चेन्नई सुपरकिंग्स की पिछले मैच की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ।
चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ (4) को चलता किया, लेकिन इसके बाद मोईन अली ने फाफ डू प्लेसी के साथ दूसरे विकेट के लिए 108 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई और टीम को बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर किया। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 49/1 था, लेकिन 11वें ओवर में ही चेन्नई सुपरकिंग्स ने 100 का आंकड़ा पार किया।
मोईन अली ने 36 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 58 रनों की धुआंधार पारी खेली, वहीं फाफ डू प्लेसी ने 28 गेंदों में 4 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 50 रन बनाये। 11वें ओवर में 112 के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने मोईन अली को चलता किया और उसके बाद 12वें ओवर में 116 के स्कोर पर लगातार दो गेंदों पर किरोन पोलार्ड ने फाफ डू प्लेसी और सुरेश रैना (2) को आउट करके चेन्नई सुपरकिंग्स को बड़ा झटका दिया।
यहाँ से अम्बाती रायडू ने रविंद्र जडेजा के साथ पांचवें विकेट के लिए 102 रनों की धुआंधार साझेदारी निभाई और टीम को 200 के पार पहुंचाया। रायडू ने 27 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्कों की मदद से 72 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली। रविंद्र जडेजा ने 22 गेंदों में नाबाद 22 रन बनाये। चेन्नई सुपरकिंग्स ने आखिरी 5 ओवर में 82 रन बनाये।
बड़े लक्ष्य के जवाब में मुंबई इंडियंस को क्विंटन डी कॉक (28 गेंद 38) और रोहित शर्मा (24 गेंद 35) ने 71 रनों की शुरुआत दी और पावरप्ले के 6 ओवर में 58 रन बने थे, लेकिन आठवें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने रोहित को आउट किया और उसके बाद नौवें ओवर में जडेजा ने 77 के स्कोर पर सूर्यकुमार यादव और दसवें ओवर में 81 के स्कोर पर मोईन अली ने डी कॉक को आउट किया। 10 ओवर के बाद स्कोर 81/3 था और मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 60 गेंदों में 138 रनों की जरूरत थी।
यहाँ से किरोन पोलार्ड ने मैच का रुख बदलने की कोशिश की और सिर्फ 17 गेंदों में धुआंधार अर्धशतक पूरा किया। 13वें ओवर में 100 का स्कोर पार करने वाली मुंबई इंडियंस ने 15वें ओवर में ही 150 का आंकड़ा पार कर लिया। पोलार्ड ने क्रुणाल पांड्या (23 गेंद 32) के साथ चौथे विकेट के लिए 89 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई। 17वें ओवर में 170 के स्कोर पर सैम करन ने क्रुणाल को आउट किया।
मुंबई इंडियंस ने 19वें ओवर में 200 का आंकड़ा पार किया, लेकिन उसी ओवर में 202 के स्कोर पर सैम करन ने हार्दिक पांड्या (7 गेंद 16) को आउट किया। उसी ओवर में 203 के स्कोर पर करन ने जेम्स नीशम (0) को भी आउट किया। पोलार्ड ने 34 गेंदों में 8 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 87 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को आखिरी गेंद पर जबरदस्त जीत दिला दी।