पटना:- पूर्व बीसीए सचिव अजय नारायण शर्मा ने बिहार क्रिकेट संघ के सभी माननीय सदस्य गण से अपील करते हुए कहा कि विगत कुछ समय से कुछ लोग तरह-तरह के प्रपंच रचकर बिहार क्रिकेट को बदनाम करने की साज़िश कर रहे है।
पूर्व बीसीए सचिव अजय नारायण शर्मा ने कहा मैं सभी ज़िला संघ से से उम्मीद करता हूँ की आप अपने बच्चे (बीसीए) को बर्बाद होते नहीं देखना चाहेंगे। परंतु कुछ लोग जिन्होंने बिहार क्रिकेट को बर्बाद करने की कोई कसर बाक़ी नहीं छोड़ी। आज पुनः हमारे ही ज़िला संघ को गुमराह करने के प्रयास कर रहे है।
उसी क्रम में दिनांक 24 मई को एक बैठक आयोजित किए जाने की सूचना मिल रही है । यदि वो इसमें सफल होते है तो यह मामला कोर्ट में जायेगा ओर बिहार क्रिकेट संघ की मान्यता पर प्रश्न चिन्ह लग जाने की संभावना बढ़ जाएगी।
उसके बाद पदाधिकारी कोर्ट और वकील का चक्कर लगाएंगे और खिलाड़ी अपनी क़िस्मत पर रोएंगे। अतः आप से आग्रह की एसे लोगों का बहिष्कार करे, जिससे बिहार की गरिमा बनी रहे और हमारे खिलाड़ियों को उनका हक़ मिल सके।