आईपीएल 2021 के 29वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने अहमदाबाद में पंजाब किंग्स को सात विकेट से हराया और छठी जीत के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गए। पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए मयंक अग्रवाल के नाबाद 99 रनों की मदद से 20 ओवर में 166/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 18वें ओवर में ही तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और पिछले मैच की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ। पंजाब किंग्स की टीम में केएल राहुल की जगह मयंक अग्रवाल की वापसी हुई और उन्होंने कप्तान की जिम्मेदारी संभाली, वहीं निकोलस पूरन की जगह डेविड मलान को मौका मिला।
पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और चौथे एवं छठे ओवर में कगिसो रबाडा ने प्रभसिमरण सिंह (12) और क्रिस गेल (13) को पवेलियन भेजा। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 39/2 था। मयंक अग्रवाल ने डेविड मलान (26 गेंद 26) के साथ मिलकर टीम को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन 14वें ओवर में अक्षर पटेल ने डेविड मलान को 87 के स्कोर पर आउट किया। उसी ओवर में 88 के स्कोर पर दीपक हूडा भी सिर्फ 1 रन बनाकर रन आउट हो गए।
15वें ओवर में पंजाब किंग्स ने 100 का आंकड़ा पार किया। मयंक अग्रवाल ने 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 58 गेंदों में 99 रनों की शानदार पारी खेली। हालाँकि 18वें ओवर में 129 के स्कोर पर आवेश खान ने शाहरुख़ खान (4) को आउट करके पंजाब किंग्स को पांचवां झटका दिया। 19वें ओवर में रबाडा ने 143 के स्कोर पर क्रिस जॉर्डन (2) को भी चलता किया।
मयंक ने आखिरी ओवर में हरप्रीत बरार (4*) के साथ मिलकर टीम को 160 के पार पहुंचाया। मयंक ने आखिरी दो गेंदों पर चौका लगाया, लेकिन अभाग्यशाली रहे कि अपना शतक नहीं पूरा कर सके और 99 पर रह गए।
लक्ष्य के जवाब में पृथ्वी शॉ (22 गेंद 39) ने शिखर धवन के साथ मिलकर टीम को तेज शुरुआत दी और पावरप्ले के 6 ओवर में 63 रन जोड़े। हालाँकि सातवें ओवर की पहली गेंद पर हरप्रीत बरार ने शॉ को आउट करके टीम को पहली सफलता दिलाई। यहाँ से शिखर धवन ने स्टीव स्मिथ (22 गेंद 25) के साथ मिलकर टीम को 12वें ओवर में ही 100 के पार पहुंचाया और दूसरे विकेट के लिए 48 रन जोड़े। 13वें ओवर में राइली मेरेडिथ ने 111 के स्कोर पर स्टीव स्मिथ को आउट किया।
धवन ने 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 47 गेंदों में 69 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली। ऋषभ पंत ने 11 गेंदों में 14 रन बनाये, लेकिन 17वें ओवर में क्रिस जॉर्डन ने उन्हें 147 के स्कोर पर आउट किया। शिमरोन हेटमायर ने 4 गेंदों में 16 रनों की धुआंधार पारी खेली और धवन के साथ मिलकर टीम को 14 गेंद शेष रहते जीत दिला दी।