कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2021 का 30वां मुकाबला स्थगित कर दिया है। केकेआर खेमे में कोविड संबंधित चिंता के चलते इस मैच को स्थगित करने का फैसला किया गया है। आईपीएल 2021 में यह पहला मौका है जब कोई मैच स्थगित हुआ जबकि कुछ खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ के सदस्य पहले वायरस की चपेट में आ चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज का मैच स्थगित करने का फैसला केकेआर खेमे में कोविड संबंधी चिंता के कारण लिया गया है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि केकेआर के सदस्यों को एकांतवास में भेजा गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक यह भी बताया गया है कि पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। इन तीनों खिलाड़ियों को एकांतवास में भेज दिया गया है।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (जीसीए) को संदेश भेजा और मैच की नई तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी।









