क्रिकेट की दुनिया में 24 वर्षों (1989-2013) तक छाए रहने वाले सचिन तेंदुलकर आज 48 साल के हो गए। महज 16 साल 205 दिन की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले ‘सचिन’ ने 40 के हो जाने पर ही अपने बल्ले को आराम दिया। इस सफर के दौरान सचिन ने इतने कीर्तिमान रच डाले कि उन्हें क्रिकेट के ‘भगवान’ का दर्जा दे दिया गया।
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 664 अंतरराष्ट्रीय मैचों में रिकॉर्ड 34 हजार 357 रन बनाए। इस दौरान सचिन ने 100 शतक और 164 अर्धशतक लगाए। उन्होंने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 201 विकेट अपने नाम किए।
सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को दिन में 1 बजे मुंबई के शिवाजी पार्क राणाडे रोड स्थित निर्मल नर्सिंग होम में हुआ था। उस वक्त उनका वजन 2.85 किग्रा था। और आगे चलकर यही शिशु क्रिकेट का ‘युगपुरुष’ बन गया। सचिन ने पिछले साल कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में अपना जन्मदिन नहीं मनाया था। सचिन खुद भी इस साल 27 मार्च को इस वायरस की चपेट में आ गए. जिसके बाद उन्हें 2 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। आठ अप्रैल को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई। इसके बाद तो ट्विटर पर बधाई देने वालों की सैलाब आ गयी है।
आज जन्मदिन के मौके पर बिहार के बीसीसीआई स्कोरर अभिनव कुमार ने कहा कि बचपन से ही सचिन मेरे रोल मॉडल रहे हैं। आज मैं उनको ही अपना आदर्श मानता हूं, सिर्फ़ खेल ही नहीं निजी जीवन मे भी उनकी सलाह से प्रेरणा मिली है। उनके जन्मदिन पर उनकी लंबी और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूँ।
वही बिहार के संजीव तिवारी ने कहा सचिन को खेलते हुए देख कर शुरू से अच्छा लगता था। उनके बल्लेबाजी का हर कोई मुरीद है और मैं भी उनका बहुत बड़ा फैन हूँ। सचिन को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
राष्ट्रीय क्रिकेटर रूपक कुमार ने सचिन तेंदुलकर को बधाई देते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना की। उन्होंने कहा कि सचिन जैसा क्रिकेट शादियों में एक बार ही आते है। उनको जन्मदिन के लिए ढेर सारी बधाई।
आज जन्मदिन के मौके पर भी ट्विटर पर सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दीं। इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने एक वीडियो पोस्ट करके सबको शुक्रिया कहा।






फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


