वैशाली:- वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सोनपुर के रमना मैदान में चल रहे बंटी भाई राठौर ग्रुप वैशाली जिला क्रिकेट लीग के आज का मैच सुरजदेव फाउंडेशन और वैशाली यूथ फाउंडेशन के बीच खेला गया। सूरजदेव फाउंडेशन ने वैशाली युथ फाउंडेशन को 4 विकेटों से हराया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वैशाली युथ फाउंडेशन के सलामी बल्लेबाज अभिषेक ने 69 और पंकज ने 33 रन बनाकर बढ़िया शुरुआत दी। इन दोनो बल्लेबाज के आउट होने के बाद मध्यक्रम में नीरज ने 48 रन बनकर टीम के स्कोर को 196 तक पहुंचाया। सुरजदेव फाउंडेशन के तरफ से हर्षित ने 2, आदित्य ने 2, रब्बनी ने 1,अभिषेक ने 1, और अनीश 1 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुरजदेव फाउंडेशन के रत्नेश ने 34 रन बनाकर तेज शुरुआत दी। उसके बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज अभिषेक आनंद ने 66 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया और मुकाबले को 4 विकेटों से जीत लिया। वैशाली यूथ के तरफ से गेंदबाजी करते हुए काशिफ ने 2, अभी ने 1 विकेट, नीरज ने 1, और राहुल ने 1 विकेट लिए। सुरजदेव फाउंडेशन के अभिषेक आनंद को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार से नवाजा गया।