वैशाली:- वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सोनपुर के डाक बंगला मैदान में चल रहे हैं बंटी भाई राठौर ग्रुप वैशाली जिला ए डिविजन लीग के आज का मैच डीएनएस क्रिकेट क्लब और रंजन क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रंजन क्रिकेट क्लब के दोनों सलामी बल्लेबाज रौशन ने 15 और शैंकी ने 39 रन बनाकर बढ़िया शुरुआत दी । दोनो बल्लेबाज को आउट होने के बाद मध्यक्रम में अकाश ने 52 रन और कुमार गौतम ने 23 रन बनाकर टीम का स्कोर को 199 तक पहुंचाया। डीएनएस क्लब के तरफ से गेंदबाजी करते हुए रौशन ने 3 , राजीव ने 2, नीतीश ने 1, भागीरथ ने 1, और रविंद्र ने 1 विकेट लिए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीएनएस क्लब के सलामी बल्लेबाज प्रवीण ने 32 ,रवि ने 16 रन बनाकर सधी हुई शुरुआत की। इन दोनो को आउट होने के बाद मध्यक्रम के तीन बल्लेबाज भी जल्द आउट हो गए , डीएनएस 78/5 विकेट खो दिए थे। उसके बाद नीतीश ने नाबाद 61 रन और सुधीर ने नाबाद 60 रन ने के बदौलत लक्ष्य को हासिल कर लिया। रंजन क्लब के तरफ से आशीष ने 2, कुमार गौतम ने 2, और सत्यम ने 1 विकेट लिए। डीएनएस क्लब के नीतीश कुमार को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया ।
कल का मैच वैशाली यूथ फाऊंडेशन और सुर्जदेव फाउंडेशन के बीच खेला जाएगा।