वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सोनपुर के डाक बंगला मैदान में बंटी भाई राठौड़ ग्रुप वैशाली जिला ए डिवीज़न लीग में आज का मैच सुरजदेव फाउंडेशन और आम्रपाली क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आम्रपाली क्रिकेट क्लब के सलामी बल्लेबाज प्रकाश ने 40 रन, मुशर्रफ ने 14 रन के साथ मिलकर बढ़िया शुरुआत दी। दोनो सलामी बल्लेबाज को आउट होने के बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए। निचले क्रम के बल्लेबाज कुशल कुणाल ने 28, और सुधीर ने 18 रन बनाकर 10 वें विकेट के लिए 41 रन के साझेदारी की और टीम का स्कोर 188 तक पहुंचाया । सुरजदेव फाउंडेशन के तरफ से अभिषेक ने 3, अभिषेक आनंद ने 2 ,अनीश , हर्षित , रब्बानी ,डब्लू , आदित्य को 1-1 विकेट मिला ।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुरजदेव फाउंडेशन का शुरुआत अच्छी नहीं रही। 3 विकेट जल्दी खोने के बाद आदित्य पांडे ने 19 रन और अभिषेक आनंद ने 19 रन बनाकर पारी को संभाला। इन दोनो के आउट होने के बाद आदित्य ने 39 रन और रब्बानी ने 35* रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। आम्रपाली क्रिकेट क्लब के तरफ से सुधीर ने 3 , नीतीश ने 2, अमानृद्ध ने 1 और प्रकाश ने 1 विकेट लिए। सुरजदेव फाउंडेशन के अभिषेक आनंद को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया ।